Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन माओवादियों के मारे...

छत्तीसगढ़-बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन माओवादियों के मारे जाने की खबर

8
0

बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर और पड़ोसी जिले सुकमा की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ घंटों से बीजापुर व सुकमा की सरहद वाले इलाके में डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है।

जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके में धावा बोला है। इस मुठभेड़ में फोर्स के जवान नक्सलियों पर भारी पड़े हैं, और जवानों को बड़ी सफलता मिली है। हालांकि मुठभेड़ की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कि गई।

जवानों ने दो आईईडी बरामद कर किया निष्क्रिय

बीजापुर में सुरक्षाबलों और जवानों ने एक फिर से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा है। नक्सलियों द्वारा पगडंडी रास्ते पर प्लांट की गई दो आईईडी को जवानों ने बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसूर ब्लॉक के आवापल्ली थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और आवापल्ली थाना की संयुक्त पार्टी आरओपी व डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरान ग्राम मुरदण्डा के पास पगडंडी रास्ते पर नक्सलियों द्वारा बीयर बॉटल में लगी रखी दो आईईडी को जवानों ने बरामद किया और सुरक्षाबलों की टीम ने उसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से समय पर आईईडी बरामद कर उसे नष्ट किया गया।