रायपुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या मामले में प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। इस हत्याकांड ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। मामले में जमकर राजनीति हो रही है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है। शनिवार को पत्रवार्ता में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्या आरोपी कांग्रेस नेता है। अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस मामले में सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
प्रियंका गांधी ने इस मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक, मुकेश ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए।