Home छत्तीसगढ़ पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 01 नक्सली ढेर व 02 नग बीजीएल लॉन्चर एवं...

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 01 नक्सली ढेर व 02 नग बीजीएल लॉन्चर एवं 02 नग 315 बोर रायफल कुल 04 नग हथियार बरामद

9
0

जिला गरियाबंद के थाना इंदागांव क्षेत्रान्तर्गत कांडसर-नागेश के मध्य जंगल पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,इंदागांव एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की उपस्थिति की आसूचना पर ई-30 गरियाबंद, एसओजी जिला नुआपाडा (ओडिसा) एवं 65/211 बटा. सीआरपीएफ जिला गरियाबंद, डीआरजी धमतरी, 207 कोबरा बटा. की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे।*अभियान के दौरान दिनांक 03.01.2025 के लगभग 11.10 बजे कांडसर-नागेश के मध्य जंगल पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई,

उक्त मुठभेड़ में ई-30 गरियाबंद, एसओजी जिला नुआपाडा (ओडिसा) एवं 65/211 बटा. सीआरपीएफ, जिला गरियाबंद, डीआरजी धमतरी, 207 कोबरा बटा. की संयुक्त कार्यवाही ।

गरियाबंद– जिला गरियाबंद में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में जिला गरियाबंद के थाना इंदागांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कांडसर के आस-पास क्षेत्र में इंदागांव एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला बल ई- 30 गरियाबंद, एसओजी जिला नुआपाडा (ओडिसा) एवं 65/211 बटा. सीआरपीएफ जिला गरियाबंद, डीआरजी धमतरी, 207 कोबरा बटा. की संयुक्त पार्टी सूचना स्थल की ओर नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान दिनांक 03.01.2025 के लगभग 11ः10 बजे कांडसर-नागेश के मध्य जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे सुरक्षाबलों द्वारा भी यथा-स्थान पर पोजिशन लेकर आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही मे फायरिंग किया गया। सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही से सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व नक्सली अपने आपको घिरता हुआ देखकर जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए, मुठभेड़ लगभग 01 घण्टें तक चली। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल व आस-पास की एरिया में सर्चिंग करने पर *01 पुरूष नक्सली के शव व 02 नग बीजीएल लॉन्चर एवं 02 नग 315 बोर रायफल, नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य, विस्फोटक सामग्री, वायरलेस सेट एवं अन्य नक्सल सामग्री* बरामद किया गया। मारे गये नक्सली का शव व बरामद सामाग्रियों को जिला मुख्यालय वापसी उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
❄️ *मृत नक्सली के विरुद्ध जिला गरियाबंद अंतर्गत दर्ज अपराधिक प्रकरण*
पायली खण्ड (जुगाड़) 06/2024,109,191(2), 191(3), 190 बीएनएस. 25,27 आर्म्स, जोड़ने धारा 10 (ख) (पप), 13 (1)(क), 16 (ख), 20 38(2),39(2),वि.वि.क्रि.क.नि0 अधि0। 21.11.2024 के प्रातः 07.00 बजे करीबन ग्राम अमाड़ देवझरअमली के मध्य जंगल पहाड़ी दि0घ0स0 को घटनास्थल पर जिला बल ई-30 एवं कोबरा बटालियन 207 के द्वारा संयुक्त रुप से नक्सल सर्चिग दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने व हथियार लुटने के नियत से हमला कर अंधाधुंध फायरिंग करने से सुरक्षा बल द्वारा जवाबी फायर करने पर नक्सली मौके पर से भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 02) जुगाड़ 09/2023
147,148,149,307 भादवि0 4,5 वि0प0 अधि0 38, 39 वि.वि.क्रि.क.नि0 अधि0, 25,27 आर्म्स एक्ट। ग्राम करलाझर पहाड़ी जंगल दि0घ0स0 को घटनास्थल पर जिला बल ई-30 एवं कोबरा बटालियन 207 के द्वारा संयुक्त रुप से नक्सल सर्चिग दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने व हथियार लुटने के नियत से हमला करने से पुलिस की जवाबी फायर में नक्सली नंदलाल उर्फ अमलु मारा गया तथा मौके पर मृतक के शव के अलावा अन्य विस्फोटक पदार्थ व आर्म्स तथा दैनिक उपयोगी सामान जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
03) जुगाड़ 14/2023
147,148,149,457,506, भादवि0 25,27 आर्म्स, 10 (ख) (पप), 13 (1)(क), 16 (ख), 20 38(2), 39(2),वि.वि.क्रि.क.नि0 अधि0। ग्राम पीपलखुटा- नागेष के मध्य पहाड़ी जंगल दि0घ0स0 को घटनास्थल पर जिला बल ई-30 एवं कोबरा बटालियन 207 के द्वारा संयुक्त रुप से नक्सल सर्चिग दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने व हथियार लुटने के नियत से हमला कर अंधाधुंध फायरिंग करने से सुरक्षा बल द्वारा जवाबी फायर करने पर नक्सली मौके पर से भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

✳️ *मुठभेड़ में मारे गए नक्सली**
नाम रोशन, इंदागांव एरिया कमेटी, सदस्यईनाम 05 लाख