Home देश J&K में BJP नेता के बेटे पर फ़ायरिंग, तो वहीं तलाशी अभियान...

J&K में BJP नेता के बेटे पर फ़ायरिंग, तो वहीं तलाशी अभियान में मचा हड़कंप

11
0

रियासी जिले की माहौर तहसील के अंगराला बल इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान प्रेशर कुकर में रखी आईईडी बरामद की गई है।

जम्मू  – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट कनव शर्मा जम्मू में न्यू प्लॉट में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलीबारी की गई है, जिससे वे घायल हो गए हैं और उन्हें सरवाल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र मोहन शर्मा के बेटे पर यह हमला उनके परिवार के लिए भी एक गंभीर सदमा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि भाजपा नेता और पेशे से वकील चंद्र मोहन शर्मा के बेटे पर गोली चली है जो खुद भी पेशे से वकील हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर जम्मू के सरवाल अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें फर्स्ट देकर जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बक्शी नगर में शिफ्ट कर दिया। अब वहां पर उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिसने गोली चलाई वह बिजली विभाग का मुलाजिम है और जहां गोली चली वहां पर पार्किंग है। आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है।