Home विदेश कोविड-19 के पांच साल बाद चीन में एक और वायरस से हाहाकार,...

कोविड-19 के पांच साल बाद चीन में एक और वायरस से हाहाकार, आपातकाल जैसे हालात

38
0

चीन में नए वायरस के प्रकोप से हड़कंप, अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़। ऑनलाइन वीडियो में दिख रही चिंताजनक स्थिति, क्या फिर लॉकडाउन लगेगा?

China facing surge in new virus: चीन एक बार फिर महामारी की चपेट में है। अपुष्ट खबरों की मानें तो कोविड जैसी स्थितियां चीन में देखने को मिल रही है। नए वायरस के तेजी से फैलने की वजह से अस्पतालों के अलावा श्मशान घाटों पर भी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। दरअसल, चीन कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप से जूझ रहा है।

चीन में महामारी वजह से बिगड़ती स्थितियों को लेकर बनाई गई वीडियो खूब ऑनलाइन शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि, वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो में अस्पतालों में मरीजों की भीड़, श्मशान घाटों पर लंबी-लंबी कतारें दिख रही। दावा किया जा रहा है कि इन्फ्लूएंजा ए, HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस देशभर में फैला हुआ है। अस्पताल में बेड भी कम पड़ गए हैं। दवाओं की किल्लत है।

इमरजेंसी का दावा

चीन में इमरजेंसी की स्थितियों का दावा किया जा रहा है। हालांकि, सरकार की ओर से इमरजेंसी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। ‘SARS-CoV-2 (कोविड-19)’ नामक एक एक्स हैंडल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा गया: चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरसों में उछाल का सामना कर रहा है। अस्पताल और श्मशान घाट भर गए हैं। बच्चों के अस्पताल विशेष रूप से बढ़ते निमोनिया और व्हाइट लंग केसों से तनावग्रस्त हैं।

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने कहा कि वह अज्ञात मूल के निमोनिया के लिए एक मॉनिटरिंग सिस्टम का संचालन कर रहा है। सर्दियों के दौरान सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ने की आशंका है। विभाग पूरी तरह से तैयार है। पांच साल पहले जब कोविड-19 का कारण बनने वाला नया कोरोनावायरस पहली बार सामने आया था, तब तैयारी का स्तर कम था। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, तीव्र श्वसन रोगों के आंकड़ों ने 16 से 22 दिसंबर के सप्ताह में समग्र संक्रमण में वृद्धि का रुझान दिखाया।