Home देश बड़ी खबर – पटना पुलिस ने गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे...

बड़ी खबर – पटना पुलिस ने गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और पानी का बौछार किया

14
0

पटना में बीपीएससी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग सबसे पहले पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए. इसके बाद आज छात्र धर्म संसद लगी. इसमें मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने का फैसला किया गया. इस फैसले के बाद छात्र अब पटना गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े हैं.

पटना – गांधी मैदान में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पटना पुलिस ने \ लाठीचार्ज और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।

पटना सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा, “हमने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से जगह खाली करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी…हमने यह भी कहा कि वे अपनी मांगें रख सकते हैं, हम उनकी बात सुनने के लिए तैयार हैं…उन्होंने हमारे साथ धक्का-मुक्की भी की, जिसके बाद हमने उन पर पानी की बौछारें कीं।”

मुख्य सचिव से मिलने से किया इंकार

पटना के गांधी मैदान से बीपीएससी अभ्यर्थियों ने अपना मार्च निकाला है. पटना पुलिस ने इनके मार्च को पटना के जेपी गोलंबर के पास पहले रोका था. लेकिन छात्र जेपी गोलंबर को पास की बैरिकेडिंग को तोड़कर डाकबंगला चौराहे की बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस मार्च में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हैं. एक सूचना आ रही है कि सरकार छात्रों के सामने मुख्य सचिव के साथ वर्ता का प्रस्ताव रखा है. लेकिन छात्रों ने उसे खारिज कर दिया है. छात्र मुख्यमंत्री से कम किसी से वार्ता करने को तैयार नहीं हैं