Home देश लालू यादव की तबीयत नाजुक, एयर एंबुलेंस से गए दिल्ली; तेजस्वी ने...

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एयर एंबुलेंस से गए दिल्ली; तेजस्वी ने बताया कैसे हैं पापा

23
0

पटना – RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है। उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें दिल्ली एम्स भेज दिया गया। एयर एंबुलेंस से लालू यादव दिल्ली गए। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी गईं हैं। बता दें कि डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया।

मंगलवार से ही है तबीयत खराब

जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव की तबीयत मंगलवार को ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही RJD के कई बड़े नेता हॉस्पिटल पहुंचे। वे लालू यादव का हालचाल जानने के लिए आए थे। डॉक्टरों ने लालू यादव की हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी।

ब्लड शुगर बढ़ने से परेशान हैं लालू

तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव की तबीयत दो दिनों से खराब है। मंगलवार को यह और भी ज्यादा बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से लालू यादव परेशान हैं। तेजस्वी यादव कहा कि अचानक पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया है। पिताजी का ब्लड प्रेशर 88/44 तक गिर गया था। इसलिए उन्हें पहले पारस अस्पताल लाया गया था।