रायपुर – दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में जेल में बंद छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इसी मामले में ईडी के बाद अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। लखमा से पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू ने स्पेशल कोर्ट रापयुर से प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आवेदन को मंजूर करते हुए सात अप्रैल तक की कस्टोडियल रिमांड सौंपी है। अब ईओडब्ल्यू की टीम लखमा से पूछताछ करेगी।
पिछले मंगलवार को ईओडब्ल्यू ने विशेष कोर्ट में लखमा के प्रोडक्शन वारंट की मांग करते हुए आवेदन दायर किया था, जिसे कोर्ट की मंजूरी मिल गई है। बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि शराब घोटाले में कवासी लखमा की ईडी गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू ने अपराध पंजीबद्ध किया गया था। चर्चा है कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की भी तलब किया जा सकता है। इस मामले में कई बड़े लोगों ने नाम सामने आ सकते हैं।
ईडी ने शराब घोटाले केस में 15 जनवरी को प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व उनसे दो बार ईडी ऑफिस में बुलाकर पूछताछ हुई थी। गिरफ्तारी के सात दिन बाद पहले आबकारी मंत्री लखमा को पहले ईडी ने सात दिन कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। फिर 21 जनवरी से 4 फरवरी तक लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड लिया था। पिछली सुनवाई के दौरान जेल में पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के कारण लखमा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 18 फरवरी तक लखमा की रिमांड बढ़ा दी थी। लखमा के बेटे हरीश लखमा से भी ईडी ने पूछताछ की थी।