Home देश BPSC Exam: ‘बीपीएससी सबसे अयोग्य आयोग, नीतीश कुमार की कराई बदमानी’, खान...

BPSC Exam: ‘बीपीएससी सबसे अयोग्य आयोग, नीतीश कुमार की कराई बदमानी’, खान सर ने किया साजिश का खुलासा?

9
0

पटना – बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर ने BPSC परीक्षा में हुई गड़बड़ी और इसके बाद छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने पालीगंज में आत्महत्या करने वाले छात्र सोनू के परिवार से मुलाकात की और इसे सिस्टम की नाकामी बताते हुए कड़ी आलोचना की। खान सर ने मृतक छात्र को एक होनहार और मेधावी विद्यार्थी बताया और उसकी मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि सिस्टम की हत्या करार दिया। वहीं बीपीएससी को सबसे अयोग्य आयोग करार देते हुए खान सर ने कहा कि बीपीएसपी ने नीतीश कुमार की सबसे ज्यादा बदनामी कराई है।

आत्महत्या नहीं, सिस्टम की हत्या: खान सर

खान सर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान पालीगंज के छात्र सोनू के उज्जवल भविष्य का जिक्र करते हुए कहा कि वह बेहद मेधावी था और उसके जैसे छात्रों को ‘रैंकर’ कहा जाता है। उन्होंने बताया कि सोनू उनके कोचिंग संस्थान में पढ़ता था और 20,000 छात्रों के बीच उसकी रैंकिंग 200-250 के बीच रहती थी। सोनू के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, जहां उसके पिता मजदूरी करते थे और दो बहनें हैं। खान सर ने घोषणा की कि अब सोनू की बहनों की जिम्मेदारी वे खुद उठाएंगे।

BPSC सबसे अयोग्य आयोग, नीतीश की कराई बदनामी: खान सर

खान सर ने BPSC की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला करते हुए इसे “सबसे अयोग्य आयोग” कहा। नीतीश सरकार अगर वैकेंसी निकालती है तो बीपीएससी की जिम्मेदारी बनती है कि वो इसे अच्छे से क्लियर कराएं। लेकिन ये नीतीश कुमार की छवि खराब करने में लगी है। BPSC ने जितनी छवि नीतीश कुमार की खराब की है, उतनी किसी ने नहीं की है। पूरे देश में सबसे ज्यादा वैकेंसी बिहार में आई, लेकिन बीपीएससी ने परीक्षा सही तरीके से नहीं कराई और सबसे ज्यादा बदनामी करा दी।

बिहार परीक्षा समिति से सीखे BPSC: खान सर

उन्होंने कहा कि BPSC को बिहार परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने आनंद किशोर की तारीफ की, जिन्होंने बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में सुधार लाया और गड़बड़ियों को रोकने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने सवाल उठाया कि BPSC ने इस बार इतनी धांधली क्यों की और छात्रों को री-एग्जाम के नाम पर क्यों परेशान किया जा रहा है।

खान सर ने की छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा

खान सर ने छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “जिस निर्ममता से छात्रों, खासकर लड़कियों को पीटा गया, वह बर्बरता की हद है।” उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे छात्रों पर रहम करें, क्योंकि वे भी किसी के बच्चे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में जब सभी लोग घरों में हैं, छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो उनकी मजबूरी और दर्द को दर्शाता है।

तनाव और मानसिक दबाव में था सोनू: खान सर

घटना के बाद से खान सर खुद तनाव में हैं। उन्होंने बताया कि वे और कई शिक्षक खाना नहीं खा पा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘सोनू की डायरी में हमने अपने हाथों से लिखा था- ‘सोनू SDM, BPSC 70, अब वह सपना अधूरा रह गया।’ उन्होंने इसे केवल सोनू की ही नहीं, बल्कि सिस्टम की विफलता का परिणाम बताया।