राजस्थान – अजमेर में उर्स से पहले नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. अजमेर के दरगाह क्षेत्र में नगर निगम ने बुलडोजर एक्शन लिया है. यहां अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जम कर कार्रवाई की जा रही है. दरगाह क्षेत्र में नगर निगम के एक्शन से हड़कंप मचा हुआ है.
अंदरकोट, अढ़ाई दिन के झोपड़ा, दिल्ली गेट सहित अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई करते हुए नालियों और सड़कों पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. यहां दरगाह थाना की फोर्स औऱ बड़ी संख्या में और भी जवान तैनात किए गए हैं. गौरतलब है कि ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स है. इससे पहले दरगाह इलाके में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. नगर निगम की टीम ने दरगाह थाना पुलिस की मदद से ये कार्रवाई की है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
दुकानदारों और पुलिस में झड़प
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पब्लिक स्थानों पर अतिक्रमण से आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, इस कार्रवाई का विरोध कई दुकानदारों ने किया है. विरोध बढ़ा तो पुलिस और दुकानदारों के बीच बहस और झड़प शुरू हो गई.
माहौल पर काबू पाने के लिए पुलिस फोर्स को एक्शन लेना पड़ा. वहीं, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उर्स से पहले इलाके को व्यवस्थित बनाने के लिए ही यह कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण हटेगा तो ट्रैफिक और पैदल चलने वाले लोगों, दोनों को ही फायदा होगा.
पहले भी जारी हुआ था नोटिस
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नगर निगम ने इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन तब लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में नगर निगम को सख्त कदम उठाना पड़ा. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.