पीलीभीत – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर कर दिए गए। पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को गोलियां लगीं। तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड अटैक में शामिल थे। पूरनपुर इलाके की बड़ी नहर पर पुलिस टीमों और तीनों आतंकियों से मुठभेड़ हुई। तीनों आतंकियों ने 2 AK राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के मेंबर बताए जा रहे हैं। पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। तीनों आतंकियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।
मारे गए तीनों आतंकी गुरदासपुर के निवासी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनकांउटर में ढेर किए गए तीनों आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर के रूप में हुई। एनकाउंटर में गोलियां लगने से तीनों आतंकी घायल हो गए थे। उन्होंने पूरनपुर CHC लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही तीनों को मृत घोषित कर दिया।