रायपुर – रायपुर प्रेस क्लब की नई सदस्यता के आवेदन गुरुवार, 12 दिसम्बर से शुरू हो गए हैं। आवेदन फार्म 20 दिसंबर 2024 तक प्रेस क्लब कार्यालय, मोतीबाग से प्राप्त कर जमा किए जा सकते हैं। सदस्यता, प्रेस क्लब के नए नियमों के मुताबिक दी जाएगी. आवेदन फार्म के पीछे आवश्यक दस्तावेजों एवं नियम-शर्तों की जानकारी दी गई है.
आवेदन फार्म प्रेस क्लब कार्यालय से प्राप्त कर स्वयं ही जमा करना होगा. प्रेस क्लब से प्राप्त ओरिजनल आवेदन फार्म को ही भरकर प्रेस क्लब कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन फार्म की छायाप्रति स्वीकार नहीं की जाएगी.
सदस्यता का निर्धारण प्रेस क्लब द्वारा बनाई समिति करेगी. सामान्य सभा के निर्णय अनुसार सदस्यता संबंधी नए नियमों की जानकारी प्रेस क्लब सूचना बोर्ड में चस्पा की गई है।
ऐसे पत्रकार जो प्रेस क्लब के नियमों के मुताबिक सदस्यता के लिए पात्र हैं और प्रेस क्लब के सदस्य बनना चाहते हैं, वे निर्धारित तारीख तक कार्यालयीन समय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.