Home छत्तीसगढ़ मैनपुर स्कूल मे छात्राओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर अखिल...

मैनपुर स्कूल मे छात्राओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मैनपुर मे जंगी रैली निकाल प्रदर्शन पुलिस के साथ धक्का मुक्की

187
0
दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर अपने ही सरकार में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे

शेख हसन गरियाबंद – गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित हायर सेण्डरी स्कूल मामले को लेकर आज गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गरियाबंद जिला संयोजक रंजन यादव एवं पूर्व नगर मंत्री क्षितिज नारायण तिवारी के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या मे छात्र छात्राओं ने हरदीभाठा से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय ज्ञापन सौंपने जा रहे थे कि उन्हे मैनपुर के अंतिम छोर हरदीभाठा तालाब के पास पुलिस द्वारा रोक दिया गया जिससे छात्र नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया
एक घंटा तालाब के पास रोके जाने के बाद उन्हे आगे जाने दिया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हायर सेकेण्डरी स्कूल के सामने जमकर नारेबाजी किया इस दौरान पुलिस ने बेरिकेट लगाकर कार्यकर्ताओ को स्कूल परिसर के भीतर घुसने नही दिया तो कार्यकर्ताओ ने गेट पर चढकर नारेबाजी करने लगे इस दौरान पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओ के बीच भारी धक्का मुक्की हुई ,

छात्र नेताओ ने स्कूल पीड़ित छात्राओं से चर्चा करना चाह रहे थे लेकिन उन्हे रोका गया तो एसडीएम को ज्ञापन सौंपने कार्यकर्ता रैली की शक्ल मे आगे बढ़े तो फिर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने रोक दिया गया जिसपर कार्यकर्ता सड़क मे बैठकर नारेबाजी करने लगे तब तक मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे, तहसीलदार जी.एल साहू, थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा, बीईओ महेश पटेल, बीआरसीसी शिव कुमार नागे, प्राचार्य माधुरी नागेश भी पहुंचे और छात्र नेताओ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही मामले पर तत्काल कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है अपने ज्ञापन मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कहा गया है कि मैनपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल मे कुछ शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा है इसमे अभद्र भाषा का प्रयोग और अनुचित शारीरिक स्पर्श जैसे घटनाएं शामिल है यह न केवल छात्राओं की गरिमा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है बल्कि शैक्षणिक महौल को भी दूषित करता है इस प्रकार की घटनाएं विद्यालय जैसे पवित्र जगह को कलंकित कर रही है और छात्राओं की सुरक्षा को खतरे मे डाल रही है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच करने दोषियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने विद्यालय मे छात्राओं की सुरक्षा हेतु एक निगरानी समिति गठन करने भविष्य मे ऐसी घटना न हो इसके लिए स्कूल प्रशासन को निर्देष देने संबंधी मांग पत्र सौंपे है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गरियाबंद जिला संयोजक रंजन यादव ने कहा हायर सेकेण्डरी स्कूल मे बेड टच जैसे गंभीर मामले सामने आये है और कुछ शिक्षको द्वार बच्चो के उपर मानसिक दबाव बनाकर उन्हे नंबर कर दिया जायेगा करके धमकी दिया जा रहा है इस मामले को लेकर और दोषियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है यदि जल्द ही कार्यवाही नही की जाती है तो जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगें।

पूर्व नगर मंत्री क्षीतिज नारायण तिवारी ने कहा अबतक इस गंभीर मामले मे जांच न होना समझ से परे है क्या प्रशासन किसी के दबाव मे काम कर रही है छात्र छात्राओं के साथ अन्याय नही होने देंगें। इस मौके पर प्रमुख रूप से विमल नेगी, गुलशन साहू, जितेन्द्र साहू, लितेश नेगी, कृष्णकांत वैष्णव, युवराज यादव, मानव सिन्हा, लिकेश नागेश, देवचरण, शिवा वैष्णव, प्रकाश सिन्हा, हिमेश निधी, निरंजन सिन्हा, गिरीश मांझी, लोकेश मांझी, गौरीशंकर नेताम, विनीत यादव, डागेश्वर नेताम, सुरज कुमार, हर्ष कुमार, पप्पु पटेल, देव वासनिक सहित बड़ी संख्या मे छात्र नेता उपस्थित थे।

अपने ही सरकार के खिलाफ एबीवीपी द्वारा दो बार किया जा चुका है आंदोलन

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारतीय जनता पार्टी के छात्र हितैशी संगठन के नाम से जाना जाता है और देखने को मिल रहा है कि पिछले ढेड़ दो माह के भीतर भाजपा सरकार में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अपने सरकार में मांगो पर कार्यवाही को लेकर दो बार उग्र धरना प्रदर्शन किया जा चुका है इसके पूर्व गोहरापदर में चक्काजाम किया गया था जो चर्चा का विषय है।