राकेश टिकट का भागते हुए एक वीडियो सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि टिकैत पुलिस को चकमा देने की की फिराक में थे. जानें पूरी खबर.
अलीगढ़ – टप्पल थाना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे से हिरासत में ले लिया गया. राकेश टिकट का भागते हुए एक वीडियो सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि टिकैत पुलिस को चकमा देने की की फिराक में थे. बता दें कि टिकैत को हिरासत में लेने के बाद उन्हें टप्पल थाने ले जाया गया, जहां उन्हें फिलहाल रोका गया है. प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.
टिकैत को हिरासत में क्यों लिया गया?
दरअसल, राकेश टिकैत और उनके समर्थक नोएडा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन के लिए निकले थे. उन्होंने भूमि अधिग्रहण, मुआवजे और किसानों की जमीनों पर कब्जे के मुद्दे पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. टिकैत के नेतृत्व में किसानों का काफिला यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा की ओर बढ़ रहा था, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही उन्हें रोक लिया गया
पुलिस ने टिकैत और उनके समर्थकों को यमुना एक्सप्रेसवे पर रोकने के बाद हिरासत में ले लिया. उन्हें टप्पल थाने ले जाया गया, जहां अलीगढ़ के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने टिकैत से बातचीत की. पुलिस का कहना है कि टिकैत को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया है.
यह लड़ाई अब आर-पार की होगी: टिकैत