Home देश सलमान खान की शूटिंग साइट पर घुसा अनजान शख्स, पूछताछ में दी...

सलमान खान की शूटिंग साइट पर घुसा अनजान शख्स, पूछताछ में दी धमकी, कहा- ‘बिश्नोई को बोलूं क्या’

11
0
लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान की शूटिंग साइट पर अनजान शख्स घुस गया है. पूछताछ करने पर शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने की कोशिश भी की.

Salman Khan Security – सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक होती नजर आ रही है. सुपरस्टार की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स घुस गया. बाद में जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने की कोशिश की.

सलमान खान की शूटिंग साइट पर व्यक्ति अवैध तरीके से घुस गया था. पूछताछ करने पर शख्स ने कहा- ‘बिश्नोई को बोलूं क्या.’ सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

सलमान खान को मिली है Y प्लस कैटिगिरी की सुरक्षा
बता दें कि सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की इसी साल 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सुपरस्टार को सरकार की तरफ से Y प्लस कैटिगिरी की सुरक्षा मिली हुई है. उनके घर के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

धमकियों के बीच लगातार काम कर रहे सलमान खान
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हालांकि धमकियों के बीच भी सलमान खान ने अपना काम जारी रखा है. जहां पहले वे टाइट सिक्योरिटी के बीच अपने रिएलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग पर लौटे थे, तो वहीं उन्होंने सिंघम अगेन के लिए कैमियो भी शूट किया था. इसके साथ ही सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग भी जारी रखी है.

लॉरेंस बिश्नोई संग क्या है सलमान खान का विवाद
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच काला हिरण शिकार को लेकर विवाद है. सुपरस्टार पर आरोप है कि अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने उस काले हिरण का शिकार किया था जिसे बिश्नोई समाज पूजता है. लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार कहा है कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले तो वो उन्हें माफ कर देगा.