Home छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी घोटाला – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष 45 लाख...

सीजीपीएससी घोटाला – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष 45 लाख की रिश्वत लेने में गिरफ्तार, जानें क्या मामला

27
0
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी पर सीबीआई ने कार्रवाई की है। रायपुर स्थित एक स्टील कंपनी के निदेशक से 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इसी सिलसिले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

रायपुर – सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी को रायपुर स्थित एक स्टील कंपनी के निदेशक से 45 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कंपनी के निदेशक के बेटे और बहू का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर कराने के लिए यह रिश्वत ली गई थी।

केंद्रीय एजेंसी ने बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से 20 लाख रुपये और 25 लाख रुपये की दो किस्तों में रिश्वत दी थी।
समिति के सदस्य सोनवानी के रिश्तेदार हैं। आरोप है कि यह रिश्वत गोयल के बेटे शशांक और बहू भूमिका कटारिया को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित कराने के लिए दी गई थी। सीबीआई ने छत्तीसगढ़ सरकार के 16 फरवरी के संदर्भ पर इस वर्ष जुलाई में सोनवानी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।