मृतक के परिजनों ने नेशनल हाइवे किया जाम, TI को निलंबित कर माफी मांगने की मांग पर अड़े, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार
राजधानी रायपुर में डबल मर्डर केस ने हडकंप मचा दिया है। दो गुटों के बीच हुए गैंगवार में दो लोगों की जान चली गई। इस गैंगवार के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र की है।
रायपुर – विधानसभा थाना क्षेत्र में स्थित आमासिवनी शराब दुकान के पास दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी हरीश ने अपने साथियों के साथ चाकू से हमला कर रोहित नामक युवक की हत्या कर दी। इतने में मामला शांत होने के बजाय रोहित के साथियों में बदला का भावना जग गया। रोहित के गुस्साए दोस्तों ने पहले आरोपी हरीश का अपहरण किया। उसे घर से तीन किमी दूर लेकर गए। इसके बाद रोहित के गुस्साए दोस्तों ने हरीश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार घटना से दो अन्य युवक भी घायल हैं।मृतक हरीश साहू के परिजनों ने मंगलवार की शाम राजधानी में विधानसभा रोड स्वर्णभूमि के पास रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है, जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारे लग गई है।
पीड़ित परिवार के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनसे बदसलूकी की और जाती सुचक गाली दी है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस अपने कृत्य के लिए माफ़ी नहीं मांग लेती और थाना प्रभारी को निलंबित नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।