Home देश ‘वो रील बनाने में बिजी हैं…’ कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फडणवीस की...

‘वो रील बनाने में बिजी हैं…’ कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर तंज कसकर शुरू कर दिया नया विवाद!

14
0
 कन्हैया ने फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को लेकर कड़ी टिप्पणियां कीं. उनका कहना है कि एक ओर तो भाजपा धर्म की रक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी ओर फडणवीस की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाती हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की गर्माहट के बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. नागपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, कन्हैया ने फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को लेकर कड़ी टिप्पणियां कीं. उनका कहना है कि एक ओर तो भाजपा धर्म की रक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी ओर फडणवीस की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाती हैं.

कन्हैया कुमार ने धर्म के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि जनता से धर्म बचाने की अपेक्षा कैसे की जा सकती है जब भाजपा के नेता खुद इसमें शामिल नहीं होते. उन्होंने सवाल उठाया कि जब नेता और उनके परिवार इस “धर्म युद्ध” का हिस्सा नहीं बनते, तो आम जनता पर यह जिम्मेदारी क्यों डाली जाती है. उन्होंने कहा, “नेता के बच्चे विदेश में पढ़ाई करते हैं और जनता से धर्म की रक्षा करने की अपेक्षा की जाती है. ऐसे में जनता को सावधान रहना चाहिए और अहंकारी नेताओं को उनकी जगह दिखानी चाहिए.”

अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी हमला

कन्हैया ने गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी कटाक्ष किया, जो ICC के चेयरमैन हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को धर्म और राष्ट्र की रक्षा करने के भाषण दिए जाते हैं, जबकि नेताओं के परिवार बिजनेस और खेल में अपनी जगह बनाए रखते हैं. कन्हैया ने कहा, “वे आईपीएल में टीम बना रहे हैं, जबकि युवाओं को ड्रीम 11 पर टीम बनाने के लिए इन्सपायर किया जा रहा है.”

भाजपा का कड़ा पलटवार

कन्हैया की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे हर मराठी महिला का अपमान करार दिया. उन्होंने कहा कि कन्हैया की इस टिप्पणी से महाराष्ट्र की महिलाओं का अपमान हुआ है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूनावाला ने कन्हैया को आतंकवादी अफजल गुरु का समर्थक बताते हुए उनकी छवि पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “कन्हैया कुमार को जनता और मराठी महिलाओं का अपमान करने के बजाय अपना अतीत देखना चाहिए.”

“वोट जिहाद” का बयान और विवाद

कन्हैया की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले फडणवीस ने “वोट जिहाद” का मुद्दा उठाया था. फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी (MVA) पर मुस्लिम वोटों को चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि MVA को महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से 14 सीटों पर मुस्लिम वोटों की वजह से बढ़त मिली है. कन्हैया के इस जवाब से चुनावी माहौल और भी गरम हो गया है, और दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है.