Home देश शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान फिर पीएम मोदी के पैर छूने झुके सीएम...

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान फिर पीएम मोदी के पैर छूने झुके सीएम नीतीश

25
0
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को चौंका दिया। एक बार फिर से वह पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुकते दिखे। यह पहला मौका नहीं है। इसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। विपक्ष भी सीएम नीतीश कुमार पर तंज कस रहा। 

दरभंगा – एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा में हैं। दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुकते दिखे। हालांकि पीएम मोदी ने फौरन उन्हें रोक लिया और गले लगाने की कोशिश कर उनका अभिवादन किया। लेकिन, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एक बार प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुकते देखे गए। इतना ही नही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास कार्यक्रम से इतने खुश थे की लगातार कई मिनट तक प्रधानमत्री के तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम को उद्घाटन बताते हुए सुने गए।

राष्ट्रीय जनता दल ने इसे ‘शर्मनाक’ बताया था
इससे पहले लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के कथित वायरल वीडियो खूब सियासत हुई थी। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम पर निशाना साधा था। राष्ट्रीय जनता दल ने इसे ‘शर्मनाक’ बताया था। पार्टी ने कहा है कि नीतीश कुमार जैसे अनुभवी नेता का इस तरह प्रधानमंत्री का पैर छूना सही नहीं। सोशल मीडिया पर भी राजद समर्थकों ने इस पर नीतीश कुमार को खूब ट्रोल किया गया था। लेकिन इसी के साथ यह चर्चा भी तेज हो गई है कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूना गलत क्यों है? भाजपा ने कहा है कि तेजस्वी यादव के पास संस्कार नहीं हैं। वे न स्वयं किसी का सम्मान करते हैं, न ही कोई उनका सम्मान करता है। यही कारण है कि उन्हें इस संस्कारवान कार्य में भी आपत्ति दिखाई पड़ रही है।