Home छत्तीसगढ़ मेकाहारा अस्पताल के तीसरी मंजिल में लगी आग, मरीजों में मचा हड़कंप

मेकाहारा अस्पताल के तीसरी मंजिल में लगी आग, मरीजों में मचा हड़कंप

44
0

रायपुर – छत्‍तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल में आग लग गई। रायपुर के मेकाहारा में तीसरी मंजिल में आग लगी है। आग लगने के बाद मरीजों और परिजनों में हड़कंप मच गया। जहां एक मरीज का ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन किया जा रहा था। मरीज को खिड़की की जाली को काटकर बाहर निकाला गया है।

सरकारी अस्पताल रायपुर मेकाहारा में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी मिली है कि अस्‍पताल के ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा था। तभी अचानक से आग लग गई। इस दौरान मरीज व अन्‍य मरीजों को थियेटर की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला है। तीसरी मंजिल में आग लगने से अस्‍पताल के अंदर धुआं-धुआं ही नजर आ रहा है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। जहां आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मरीज का चल रहा था ऑपरेशन, तभी लगी आग
सूत्रों के मुताबिक 5 नवंबर को दोपहर करीब दो से ढाई बजे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शॉर्टसर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग उस समय लगी जब ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। आग ऑपरेशन थियेटर में भड़की तो खिड़की की जाली तोड़कर मरीज को बाहर निकाला गया। आग के कारण अस्‍पताल की तीसरी मंजिल में धुंआ भर गया है।

अस्‍पताल में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
जानकारी मिली है कि अस्‍पताल की तीसरी मंजिल में शॉर्टसर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अस्‍पताल के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर और सुरक्षा के पर्याप्‍त इंतजाम नहीं थे, इसके चलते मरीजों को बाहर निकालने में देरी हुई है। मरीज को काफी देर तक ऑपरेशन थियेटर में रखा गया। इसके बाद बाहर निकाला।

आग की लपटों से अस्‍पताल में भरा धुआं
ऑपरेशन थियेटर में लगी आग के कारण अस्‍पताल की तीसरी मंजिल में धुआं भर गया है। हालांकि अभी तक कोई जनहानी की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आगजनी की घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी मौके पर मौजूद हैं। मरीजों को अस्‍पताल से सुरक्षित निकाल दिया गया है।