Home देश सीपीएम नेता सीताराम येचुरी AIIMS दिल्ली में भर्ती, ICU में किया गया...

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी AIIMS दिल्ली में भर्ती, ICU में किया गया शिफ्ट

27
0

नई दिल्ली – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी की तबियत बिगड़ने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. उनको तेज बुखार की शिकायत बताई गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि वो पहले इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थे. अब उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है.

हालांकि, अस्पताल ने सीताराम येचुरी की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है, लेकिन सीपीआई (एम) के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि उन्हें निमोनिया के इलाज की वजह भर्ती कराया गया था. सूत्र ने आगे बताया कि येचुरी पहले नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन इलाज के लिए उन्हें निगरानी में रखा गया और वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है. उन्हें शाम को बुखार और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई, इसलिए वे एम्स में जांच के लिए गए, जहां उन्हें निमोनिया के कारण भर्ती कराया गया.

मोतियाबिंद का भी हो चुका है ऑपरेशन 

फिलहाल, येचुरी की हालत स्थिर बताई जा रही है और वे चिकित्सा देखभाल के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनकी पार्टी के सदस्य और समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य के बारे में आगे की जानकारी मिलने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें अस्पताल में उपचार मिल रहा है. सूत्र ने कहा, “कोई गंभीर बात नहीं है, उन्हें निमोनिया के कारण भर्ती कराया गया है.” सीपीआई(एम) नेता की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी.

जनजातीय मामलों के मंत्री ओराम भी एम्स में भर्ती

वहीं, सोमवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम को भी राष्ट्रीय राजधानी के एम्स में भर्ती कराया गया. उन्हें पल्मोनरी मेडिसिन और स्लीप डिसऑर्डर विभाग के प्रमुख डॉ. अनंत मोहन के नेतृत्व में नए निजी वार्ड में रात करीब 9 बजे भर्ती कराया गया. ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम (58) की शनिवार को ओडिशा के भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डेंगू से मौत हो गई.