Home छत्तीसगढ़ Youtube पर विज्ञापन के माध्यम से की करोड़ों की ठगी – आरोपी...

Youtube पर विज्ञापन के माध्यम से की करोड़ों की ठगी – आरोपी गिरफ्तार

17
0

रायपुर – रेंज साइबर थाना रायपुर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ठगी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. सायबर टीम ने यूट्यूब पर विज्ञापन के माध्यम से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव फ्रेंचाइसी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और ठगी में शामिल अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा मामले में 3 करोड़ रुपये की राशि बैंक खातों में होल्ड कर दी है. पुलिस ने ठगी के मास्टर माइंड सुरेश कुंती सिंह, दिल्ली निवासी को पहले ही जुलाई माह में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं ठगी के मामले में संलिप्त आरोपी शिव नारायण साहू (44 वर्ष), पिता स्व. मुनेश्वर साहू, पूर्वी दिल्ली के B 242 न्यू अशोक नगर निवासी को भी धर दबोचा है. इसके अलावा मामले में लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि बैंक खातों में होल्ड कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, राजन असपिलिया ने रेंज साइबर थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अक्टूबर 2023 में उसने यूट्यूब पर वर्क फ्रॉम होम से संबंधित विज्ञापन देखा. विज्ञापन में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव फ्रेंचाइसी खोलने का प्रलोभन दिया गया था. इसके बाद उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जहां से शिव साहू, जो कि फ्रेंचाइसी हेड थे, ने उसे बताया कि सीईओ सुरेश कुंती सिंह से बात करनी होगी.

सुरेश कुंती सिंह ने खुद को दिल्ली में स्थित यू-197, तीसरा मंजिल शंकरपुर सतरपुर लक्ष्मीनगर का बताया और प्रार्थी का बायोडाटा लेकर फ्रेंचाइसी खोलने की जिम्मेदारी सौंपी. रायपुर के लिए एक मॉडल सेंटर खोलने के लिए प्रार्थी से 6,00,000 रुपये की राशि की मांग की गई. इसके बाद, 45 साल के फार्मा इंडस्ट्री अनुभव के आधार पर, उसे छत्तीसगढ़ का रिजनल ऑफिस खोलने का प्रस्ताव दिया गया. इस प्रस्ताव पर प्रार्थी ने विभिन्न किश्तों में कुल 14,30,000 रुपये जमा किए. लेकिन 01/11/2023 को ऑरेंज हाईट्स मोवा में मॉडल सेंटर खोलने के बावजूद आरोपियों ने न तो कोई एडमिशन करवाया और न ही अन्य जिलों में सब सेंटर खोले. शिकायत के बाद रेंज साइबर पुलिस थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 2/24 धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा के निर्देश के बाद रेंज साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी सुरेश कुंती सिंह को 14 जुलाई 2024 को दिल्ली से गिरफ्तार किया. वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपी शिव साहू, जो दिल्ली का निवासी है, को 8 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में प्रस्तुत किया गया है. बता दें, रेंज साइबर थाना के अपराध क्रमांक 14/24 में आईटी इंजीनियर के साथ हुई 88 लाख रुपये की ठगी के मामले में अब तक 57 लाख रुपये की राशि बैंक खातों में होल्ड की गई है.साभार