नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के 2 महीने बाद ही एनडीए में खटपट दिखने लगी है। बीजेपी और उसकी पार्टनर जेडीएस के बीच खटास का पहला लक्षण दिखने लगा है। एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ एनडीए की प्रस्तावित पदयात्रा से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। अब बीजेपी उन्हें मनाने में जुटी है। गुरुवार को कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष विजयेंद्र और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुलाकात की।
दूसरी तरफ, नीतीश कुमार की जेडीयू को लेकर भी जब-तब अटकलें लगती ही रहती हैं। बिहार से कांग्रेस के एक विधायक तो नीतीश के जल्द पाला बदलने की भविष्यवाणी भी कर दी है। सुशासन बाबू ने जिस तरह पिछले कुछ सालों में अपनी छवि ‘अनप्रेडिक्टेबल कुमार’ की बना ली है, उसे देखते हुए पाला बदल की अटकलों को सिरे से खारिज भी नहीं किया जा सकता। तो क्या सच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे? यह सवाल तो वाजिब है ही।