Home देश नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की कुंडली पर क्या है ज्योतिष विशेषज्ञ...

नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की कुंडली पर क्या है ज्योतिष विशेषज्ञ की भविष्यवाणी, जानें कौन बनेगा PM !

55
0

मुंबई – देश में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया जारी है। हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि इस बार जीत का परचम कौन लहराएगा, क्या नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या फिर राहुल गांधी या कोई और पीएम बनेगा? इन सवालों के स्पष्ट जवाब तो 4 जून को ही मिल पाएंगे, लेकिन ज्योतिष विशेषज्ञ आर्यन प्रेम राणा का ज्योतिषिय आकलन है कि अकेले भाजपा 325 से अधिक और कांग्रेस 55 से अधिक सीटें जीत सकती हैं। ऐसे में, नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि वराइट पाथ के संस्थापक आर्यन प्रेम राणा ने 2014 और 2019 के आम चुनाव के पहले भी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी, जो बिलकुल सही साबित हुई थी।

आर्यन राणा का कहना है कि ग्रह-नक्षत्रों के शुभ योग और नरेंद्र मोदी की कुंडली के विश्लेषण यह संकेत मिल रहा है कि देश में लम्बी अवधि तक राजनीतिक अस्थिरता नहीं आने वाली है। क्योंकि भाजपा सहित पूरे एनडीए को तीन मुख्य कारणों से 2024 के चुनाव में 370 से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिलेगा।

पंच महापुरुष योग दिलाएगा सफलता
पहला यह कि प्रधानमंत्री मोदी की चंद्र कुंडली में पंच महापुरुष योग है। इन महायोगों का प्रभाव यह होता है कि व्यक्ति किसी महान उद्देश्य पूर्ति हेतु जन्म लेता है और स्वाभाविक रूप से ऊंचे आदर्श, लक्ष्य, लग्न, मेहनत और ईमानदारी से काम करता है। प्रधानमंत्री की कुंडली में ये योग उन्हें जमीन से उठाकर शिखर तक पहुंचाकर उन्हें अजय बनाए हुए है।

मूलांक नंबर 8 महत्वपूर्ण
इसके अलावा 2024 का नंबर और  इनका मूलांक नंबर 8, जो भारत के भाग्यांक और जो लोकतंत्र के प्रतिनिधि ग्रह कर्मफल दाता शनिदेव का है, जो इनकी कुंडली में शुक्र के साथ दशम भाव में राजयोग प्रदान कर देश में बड़े-बड़े काम, दशा और दुनिया दिशा परिवर्तन करवा रहे है। मोदी वर्ष 2001 में शुक्र की महादशा और शनि की अंतर्दशा में मुख्यमंत्री बने और सन 2014 में भाग्येश चंद्र की महादशा में देश के प्रधानमंत्री बने। इस समय उनकी कुंडली में रूचक योग में विराजमान मंगल की महादशा और गुरु की अंतर्दशा चल रही है। इसलिए जब तक वे राजनीति से रिटायर नहीं होते तब तक अजेय रहेंगे।

30 वर्षीय क्रम चक्र
सबसे लम्बे समय के कारक ग्रह शनि है जिनका एक चक्र 30 साल का होता है और वर्तमान में शनि अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं। भाजपा और नरेंद्र मोदी की कुंडली में भी शनि परम राजयोग कारक ग्रह है और इसलिए इनका राजनीतिक दबदबा अगले कई वर्षों तक बना रहेगा।

4 जून को क्या होगा?
राणा का मानना है कि मौजूदा परिवेश के हिसाब से शनिदेव का यह चक्र पूर्ण होने तक कांग्रेस या किसी अन्य दल का भारतीय राजनीति में प्रभाव बढ़ना मुश्किल लग रहा है। 4 जून 2024 को देश की कुंडली में सत्ता परिवर्तन के योग नहीं है और प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली में लग्नेश मंगल और भाग्येश चंद्र की युति मेष राशि में विरोधियों पर विजय का संकेत दे रही है। लग्न भाव पर 7 ग्रहों की दृष्टि उनके भारतीय राजनीति में बढ़ते प्रभाव और अमिट छाप की गवाही दे रही है।

क्या कहती है राहुल गांधी की कुंडली
कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी की बात करें तो  इनकी चंद्र कुंडली में सूर्य, मंगल और गुरु पाप ग्रह राहु और नीच के शनि व चंद्र  से पीड़ित है और इसी वजह से इनकी छवि एक कमजोर और बुद्धिहीन नेता की बनी हुई है और इनकी कुंडली में प्रधान मंत्री बनने के योग नहीं है।

संक्षेप में कहा जाए तो नरेंद्र मोदी को हराने के लिए मजबूत राजयोग कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के अंदर या बाहर किसी की कुंडली में नहीं हैं। इसलिए ज्योतिष अंतर्दृष्टि के अनुसार एनडीए को 370 से 387 सीट और इंडिया गठबंधन को 110 से 135 तथा अन्य को 38 से 46 सीटें मिलने की संभावना है।