Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार हरेली आज, CM साय विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे...

छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार हरेली आज, CM साय विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

29
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार हरेली आज है. हरेली में किसान कृषि एवं लोहे के सभी औजारों और पशुओं की पूजा करते हैं. हरेली का अर्थ है “हरा” और “ली” का मतलब “लाना”, यानी हरियाली लाना. प्रदेश में उन्नत कृषि, पशुधन के उत्तम स्वास्थ्य, प्रदेश में हरियाली खुशहाली के लिए पर्व मनाया जाता है. ग्रामीण अंचलों में गेड़ी चढ़ाई की भी परंपरा है.