रायपुर में शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण रायपुर में जगह-जगह जलजमाव जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच कई नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के आसपास पहुंच गया है.
रायपुर – छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. आलम यह है कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश की वजह से आवागमन भी प्रभावित हुआ है. रायपुर की बात करें तो यहां लगातार हो रही बारिश से पूरी राजधानी जलमग्न हो चुकी है. राजधानी में शुक्रवार की शाम से लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. इस कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के पास अंडर ब्रिज में भी पानी भर चुका है. रायपुर के महादेव घाट स्थित खारुन नदी में जलस्तर खतरे के निशान के आसपास पहुंच गया है.
रायपुर में जलजमाव को लेकर ईटीवी भारत ने रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडेय से बातचीत की. उन्होंने इस वॉटर लॉगिंग को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी है
“शहर के कुछ इलाकों में जल भराव की सूचना नगर निगम को मिली है, जिसमें मलसाय तलाब के पास, आनंद नगर, कन्हैयालाल बंजारी माता वार्ड जोन 8 के साथ ही और भी कुछ जगहों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है. शहर के नालों के ओवरफ्लो होने की वजह से जल भराव जैसी स्थिति निर्मित हुई है. ऐसे में जिन नालों में कचरा जमा हुआ है. उन जगहों पर निगम का अमला पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से कचरा हटाने का काम कर रहा है. कल शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण जल भराव जैसी स्थिति देखने को मिली है.”
विनोद पांडेय, अपर आयुक्त, रायपुर नगर निगम
कई इलाकों में भरा पानी
शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश की वजह से रायपुर की निचली बस्तियों में जल भराव हुआ है. शहर के रायपुरा ब्रिज के नीचे, आनंद नगर, कबीर नगर, जैसे इलाकों में भी बारिश का पानी भरा हुआ है. शहर के दूसरे इलाकों में प्रोफेसर कॉलोनी के पास, पचपेड़ी नाका के पास स्थित आवासीय कॉलोनी, संतोषी नगर के पास भाटागांव, सेजबाहर बस्ती के पास और माना बस्ती जैसे इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है.