Home देश वायनाड त्रासदी में 291 की मौत, करीब 200 लापता, पीड़ितों से मिलकर...

वायनाड त्रासदी में 291 की मौत, करीब 200 लापता, पीड़ितों से मिलकर राहुल ने जताया दुख

28
0

वायनाड – केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी थी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 लोग लापता हैं। यह आंकड़ा अभी और भी अधिक बढ़ सकता है। वहीं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है।

वायनाड त्रासदी पर राहुल ने जताया दुख

केरल के वायनाड में त्रासदी वाली जगह और घायल और पीड़ितों से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कहा कि ये देखना काफी दुखद अनुभव है कि कितने लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और घरों को खो दिया है।

300 के करीब पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

केरल के वायनाड में भूस्खलन के आयी तबाही में अब मृतकों का आंकड़ा 300 के करीब पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार 291 लोगों की इस त्रासदी में मौत हो चुकी है, जबकि करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

वायनाड त्रासदी में अब तक 177 की मौत

वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने का सिलसिला जारी है। वायनाड जिला प्रशासन के अनुसार त्रासदी में अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है।

त्रासदी के पीड़ितों से मिले राहुल-प्रियंका

लोकसभा में नेता विपक्ष और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी अपनी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड के मेप्पाडी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। दोनों नेताओं ने भूस्खलन के पीड़ितों से मुलाकात की। वायनाड में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में अब तक 173 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

वायुसेना ने कई लोगों को बचाया: डीजी पीयूष आनंद
एनडीआरएफ के डीजी पीयूष आनंद ने कहा, ‘एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हमारी चार टीमें वहां मौजूद हैं। हमने रस्सी बचाव तकनीक का उपयोग करके लोगों को बचाया। भारतीय सेना और वायुसेना भी वहां मौजूद है। भारतीय सेना वहां बेली ब्रिज बनाने की कोशिश कर रही है। वायुसेना ने कई लोगों को बचाया है और उन्होंने फंसे हुए लोगों तक खाने का सामान भी पहुंचाया है। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’
चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता
लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे।
वायनाड पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड पहुंचे। वे यहां स्थिति का जायजा ले रहे हैं, जहां भारी भूस्खलन के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है।

बेली ब्रिज का हो रहा निर्माण

केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान जारी है। क्षेत्र में फंसे लोगों को शीघ्र निकालने की सुविधा के लिए बेली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

लापता लोगों की तलाश के लिए नदी में बचाव अभियान जारी रहेगा: सीएम विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा, ‘लापता लोगों की तलाश के लिए नदी में बचाव अभियान जारी रहेगा। बचाए गए लोगों को अस्थायी रूप से शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुनर्वास कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा, जैसा कि हमने पहले की स्थितियों में भी किया है। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे लोगों से मिलने और शिविरों के अंदर शूटिंग करने से बचें। आप उनसे शिविरों के बाहर बात कर सकते हैं, व्यक्तियों की गोपनीयता की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।’
राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक भी हुई
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने वायनाड भूस्खलन पर कहा, ‘आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। उसके बाद राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक भी हुई। बैठक में विपक्षी नेताओं ने भी हिस्सा लिया। मैं सेना के जवानों के प्रयासों की सराहना करता हूं। उन्होंने हमें बताया है कि फंसे हुए ज़्यादातर लोगों को बचा लिया गया है। मिट्टी के नीचे फंसे लोगों को बचाने के लिए मशीनरी लाना मुश्किल था और पुल बनाने से यह काम आसान हो गया। बेली ब्रिज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।’