वायनाड – केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी थी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अब तक 291 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 लोग लापता हैं। यह आंकड़ा अभी और भी अधिक बढ़ सकता है। वहीं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है।
वायनाड त्रासदी पर राहुल ने जताया दुख
केरल के वायनाड में त्रासदी वाली जगह और घायल और पीड़ितों से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कहा कि ये देखना काफी दुखद अनुभव है कि कितने लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और घरों को खो दिया है।
300 के करीब पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
केरल के वायनाड में भूस्खलन के आयी तबाही में अब मृतकों का आंकड़ा 300 के करीब पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार 291 लोगों की इस त्रासदी में मौत हो चुकी है, जबकि करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
वायनाड त्रासदी में अब तक 177 की मौत
वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने का सिलसिला जारी है। वायनाड जिला प्रशासन के अनुसार त्रासदी में अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है।
त्रासदी के पीड़ितों से मिले राहुल-प्रियंका
लोकसभा में नेता विपक्ष और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी अपनी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड के मेप्पाडी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। दोनों नेताओं ने भूस्खलन के पीड़ितों से मुलाकात की। वायनाड में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में अब तक 173 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
वायुसेना ने कई लोगों को बचाया: डीजी पीयूष आनंद
चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता
वायनाड पहुंचे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड पहुंचे। वे यहां स्थिति का जायजा ले रहे हैं, जहां भारी भूस्खलन के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है।
बेली ब्रिज का हो रहा निर्माण
केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान जारी है। क्षेत्र में फंसे लोगों को शीघ्र निकालने की सुविधा के लिए बेली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।