Home देश वायनाड में घंसा पहाड़, अबतक 19 लोगों की मौत – बड़े पैमाने...

वायनाड में घंसा पहाड़, अबतक 19 लोगों की मौत – बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

19
0

केरल – केरल के वायनाड में मंगलवार को एक भीषण हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने की वजह से 100 से ज्यादा लोग फंस गए। वहीं इस घटना में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है। फंसे लोगों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंदकई और चूरलमाला में दो भीषण भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हुए हैं. चूरलमाला शहर में सैंकड़ों घर, गाड़ी और दुकानें पानी में डूब गए। इसमें 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर तैनात रेस्क्यू टीम ने बताया कि लागातार बारिश की वजह से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

48 लोग अस्पताल में भर्ती

भूस्खलन में घायल हुए 48 लोगों को वायनाड के मेप्पाडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि वायनाड में भूस्खलन के बाद सभी संभावित बचाव कार्यों का समन्वय किया जाएगा। घटना के बारे में पता चलते ही सरकारी तंत्र बचाव अभियान में जुट गया है।

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा है कि ‘वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं, मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान चल रहा है, केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की, केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।