बलरामपुर – बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाया जा रहा था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले में बीएमओ ने जांच और नोटिस जारी करने की बात कही है।
बताया जा रहा है की बलरामपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र सेवारी में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद एक्सपायरी इंजेक्शन लगाया जा रहा था। जिसकी एक्सपायरी तिथि जून 2024 है, जबकि इसे एक्सपायर होने के बाद अभी भी उपयोग में लाया जा रहा था। आपको बता दें कि गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद लगने वाला यह इंजेक्शन CGMSC से सप्लाई किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
मामले में BMO डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है। वीडियो में देखा गया कि महिला को जो लिग्नोकेट का इंजेक्शन लगता है। उसमें डेट जून 2024 का लिखा हुआ है। अगर हमारे कार्यकर्ता की तरफ से इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है और एक्सपायरी दवाई का उपयोग कर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई जा रही है तो मामले में शो कॉज नोटिस जारी किया जाएगा और लापरवाही करने वाले संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।