नई दिल्ली – जुलाई का महीना खत्म होने में महज चार दिन ही शेष रह गए हैं। इसके बाद नए महीने अगस्त की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई भी जरूरी काम हैं तो उसे फटफट निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि RBI की ओर से अगस्त महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जारी सूची के मुताबिक, अगस्त महीने में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें दूसरा और चौथा शनिवार के साथ सारे रविवार भी शामिल है।
दरअसल, अगस्त महीने में कई पर्व पड़ने वाले हैं, जिनमें स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जनमाष्टमी शामिल है। इसके अलावा रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी है। ऐसे में बैंक किस-किस दिन बंद रहने वाले हैं, इसकी जानकारी पाने के लिए आप नीचे दी गई लिस्ट पर एक बार जरूर नजर डाल लें..
अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
- 3 अगस्त- केर पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 4 अगस्त- रविवार चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 8 अगस्त- तेंदोंग लो रम फात के अवसर पर गंगटोक में बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 10 अगस्त- दूसरे शनिवार के चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 11 अगस्त- रविवार के चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 13- देशभक्त दिवस के मौके पर इम्फाल में बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शहरों के बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 18 अगस्त- रविवार चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 19 अगस्त- रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों के बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक हॉलिडे रहेगा।
- 25 अगस्त- रविवार चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 26 अगस्त- जनमाष्टमी के मौके पर सभी शहरों के बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 31 अगस्त- चौथे शनिवार चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
- बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कैश निकालने करने के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।