Home देश कांवरियों पर कहर, अनियंत्रित ट्रक पलटने से 14 कांवरिया घायल, गंगाजल लेने...

कांवरियों पर कहर, अनियंत्रित ट्रक पलटने से 14 कांवरिया घायल, गंगाजल लेने जाते समय हुआ हादसा

22
0

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह साढ़े आठ बजे उस समय हुआ, जब गंगा जल लेने के लिए आगरा से हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के ट्रक का एक पहिया सथेरी गांव के पास से गुजरते समय फट गया। क्षेत्राधिकारी (अपराध) रामाशीष यादव ने बताया कि पहिया फटने के कारण ट्रक पलट गया और उसमें सवार 14 कांवड़िये घायल हो गए।

मुजफ्फरनगर – कांवड़ यात्रियों पर एक अनियंत्रित ट्रक काल बन गया. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार सुबह एक गांव के पास ट्रक पलटने से 14 कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के सथेरी गांव के पास ट्रक का एक टायर फट गया और वाहन पलट गया। क्षेत्राधिकारी (अपराध) रामाशीष यादव ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

हादसा उस समय हुआ जब वे गंगाजल लेने के लिए आगरा से हरिद्वार जा रहे थे। हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। कांवड़िये ट्रक पर सवार होकर मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जा रहे थे। खतौली क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि ट्रक का एक टायर फट गया और वाहन पलट गया।

4 कांवड़ियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और हादसे के कारण लगे ट्रैफिक जाम पर भी काबू पा लिया गया है।