Home देश सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद घायल, सिर पर आई चोट,...

सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद घायल, सिर पर आई चोट, काफिले की तीन गाड़ियों का हुआ एक्सीडेंट

23
0
 सड़क पर गड्ढा आ जाने से केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में जितिन प्रसाद, उनके निजी सचिव और रसोईये को चोट आई है।
 इटावा – केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनके काफिले की तीन गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में जितिन प्रसाद, उनके निजी सचिव और रसोईया घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जितिन प्रसाद के सिर में मामूली चोट आई है।
हादसा उस वक्त हुआ, जब शनिवार को राज्यमंत्री का काफिला मझोला जा रहा था। इस दौरान सड़क पर गड्ढा आने के कारण एस्कॉर्ट ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके बाद पीछे चल रहीं तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कर रहे थे दौरा
बता दें, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। वह यहां गांव के लोगों से मिलने जा रहे थे। काफिले में उनके साथ जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, एमएलसी सुधीर गुप्ता और विधायक प्रवक्तानंद की गाड़ियां भी शामिल थीं। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में जितिन प्रसाद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद वे दूसरी गाड़ी से बहरवा के लिए रवाना हो गए।