टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी भारतीय टीम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. भारतीय क्रिकेटर पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई रवाना हो जाएंगे. मुंबई में शाम को टीम इंडिया का विक्ट्री परेड निकाला जाएगा.
नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौट आई है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में हमाारे चैंपियन गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे. भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंची. होटल में कुछ वक्त बिताने के बाद टीम इंडिया के सितारे पीएम आवास पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की.
टीम इंडिया मुंबई रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची
Indian Cricket Team Welcome: टीम इंडिया मुंबई रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची बस से सबसे पहले राहुल द्रविड़ उतरे. उनके बाद विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, सिराज, ऋषभ पंत आदि उतरे. खिलाड़ियों के एयरपोर्ट पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने प्लेयर्स के साथ सेल्फी की.
विश्व विजेता टीम से मिले पीएम मोदी
टीम इंडिया के सितारे होटल में कुछ वक्त बिताने के बाद पीएम आवास पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की. टीम इंडिया पीएम से मिलने के बाद मुंबई रवाना हो जाएगी.
पीएम आवास पहुंचे विश्व विजेता
भारतीय टीम होटल से निकलकर 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पहुंच गई है. रोहित शर्मा अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ब्रेकफास्ट पर मुलाकात करेंगे.
रोहित शर्मा ने केक काटकर मनाया जश्न
रोहित शर्मा ने आईटीसी मौर्या होटल में केक काटकर जश्न मनाया. भारतीय टीम इसके बाद पीएम आवास के लिए रवाना हो गई. भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे.
सूर्यकुमार ने ढोल की बीट पर भांगड़ा
Team India Arrival LIVE: क्रिकेटप्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट और होटल पहुंचकर अपने चैंपियंस का स्वागत किया. कैप्टन रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जब ढोल बजते देखा तो खुद को रोक नहीं पाए. इन दोनों के साथ अन्य खिलाड़ी भी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए. सूर्यकुमार यादव खुलकर नाचे. उनका डांस देख सब हैरान रह गए.
एयरपोर्ट से होटल रवाना हुई टीम
भारतीय टीम एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल रवाना हो गई है. टीम होटल में तकरीबन 2 घंटे रुकेगी. इसके बाद सभी खिलाड़ी पीएमओ आवास जाएंगे.
टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड मुंबई में
भारतीय टीम सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी. भारतीय टीम पीएम के साथ ब्रेकफास्ट करेगी. इसके बाद टीम मुंबई रवाना हो जाएगी. मुंबई में शाम को एनसीपीए नरीमन प्वॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया का विक्ट्री परेड निकाला जाएगा.
कुछ देर में होने वाली है पीएम से मुलाकात
बारबाडोस से सीधे दिल्ली लैंड करने वाली टीम इंडिया कुछ देर में पीएम मोदी से मुलाकात करेगी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जल्दी ही होटल से पीएम आवास के लिए रवाना होगी.
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौट आई है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में हमाारे चैंपियन गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे. भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंची. होटल में कुछ वक्त बिताने के बाद टीम इंडिया के सितारे पीएम आवास पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की.
टीम इंडिया पीएम से मिलने के बाद मुंबई रवाना हो जाएगी. भारतीय खिलाड़ी मुंबई में विक्ट्री परेड में हिस्सा लेंगे. मुंबई में शाम को एनसीपीए नरीमन प्वॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया का विक्ट्री परेड निकाला जाएगा. यह लगभग 2 किलोमीटर का होगा.
भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता थी. इसके बाद से ही भारतीय फैंस चैंपियन टीम के स्वागत के लिए बेकरार हैं. भारतीय क्रिकेटरों पर स्वदेश वापसी के बाद इनामी राशि की बारिश भी होने वाली है. बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है.