Home छत्तीसगढ़ महापौर ने ली विभागीय प्रमुखो की बैठक :स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कराने,...

महापौर ने ली विभागीय प्रमुखो की बैठक :स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कराने, बारिश पूर्व बड़े नाला नालो की सफाई कराने तथा शासन लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के दिये निर्देश

27
0

राजनांदगांव   – लोकसभा निर्वाचन के लिये जारी आदर्श आचार सहिता समाप्त होते ही महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में विभागीय प्रमुखो की बैठक लेकर स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ करने  के अलावा बिजली, पानी, सफाई जैसे आवश्यक सुविधा संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में विभागीय प्रमुखों से कहा कि कुछ ही दिनों में बारिश आ जायेगी, साथ ही वर्ष के अंत में नगरीय निकाय चुनाव होगा जिसे ध्यान मंे रखते हुये सभी स्वीकृत कार्य प्रक्रिया कर जल्द प्रारंभ कराये, चालू कार्य समय सीमा में पूर्ण कराये। उन्होने आयुक्त श्री गुप्ता से कहा कि योजना के कार्य राज्य प्रवर्तित योजना, सांसद विधायक निधि, महापौर, पार्षद निधि के कार्यो को प्राथमिकता देते हुये समय में करावे, जिन कार्यो की निविदा जारी हो चुकी है, उन कार्यो की शेष प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराये। जिनकी निविदा नहीं हुयी है, उसकी निविदा जारी करे, वार्डो के स्वीकृत कार्य तथा डामरीकरण, पेचवर्क के शेष कार्य बारिश के पूर्व पूर्ण करावे। मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यो में तेजी लावे, मोहारा पुन्नी मेला स्थल, सामाजिक भवन निर्माण सहित अन्य कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करावे, ताकि उसका लाभ समाज व संबंधितों को मिल सके। जिन ठेकेदारों के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, उन्हें नोटिस देवे।महापौर ने ली विभागीय प्रमुखो की बैठक :स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कराने, बारिश पूर्व बड़े नाला नालो की सफाई कराने तथा शासन लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के दिये निर्देश

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि बारिश के पूर्व सभी नाली नालो की अच्छे से सफाई करावे। इंदिरा नगर नाला, बसंतपुर जिला चिकित्सालय के पास के नालो की जे.सी.बी. के माध्यम से पूरी तरह सफाई करावे, बड़ी तदात में झिल्ली पन्नी फसने रोकने यथा संभव जाली लगावे। पानी भरान वाले क्षेत्रों के नाली नालो की अच्छी तरह से सफाई करावे, बरसाती पानी निकासी का उचित प्रबंध करे। उन्हांेने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करे, वार्ड प्रभारी, सफाई दरोगा एवं स्वच्छता निरीक्षक प्रतिदिन मानिटरिंग करे। महापौर श्रीमती देशमुख ने विद्युत प्रभारी को वर्षा ऋतु के पूर्व शहर में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंनें कहा की शहर की सभी लाईटे सुधार करे, जहॉ लाईट खराब की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहा प्राथमिकता से सुधार कार्य करे। उन्होंने जल प्रभारी से कहा कि कम पानी व गंदे पानी आने की शिकायतों का त्वरित निराकरण करे, जिन क्षेत्रों में अमृत मिशन से संबंधित कार्य शेष है,उसे जल्द पूर्ण कराये, जिन घरों में नल कनेक्शन नहीं हुआ है वहा विधिवत कनेक्शन देवे। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर हितग्राहियों के खाते में समय में पैसा डालने के निर्देश दिये, उन्होने कहा कि चुकि आचार सहिता खत्म हो चुकी है, अतः नये आवेदन जमा करावे, प्राप्त आवेदनों की जॉच कर लाटरी के माध्यम से नियमानुसार आवास का आबंटन करे।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने राजस्व वसूली की जानकारी लेकर कम वसूली पर शासन लक्ष्य के अनुरूप माहवार राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि नव निर्मित मकानों, नये नल कनेक्शन के आधार पर डिमाण्ड तैयार कर सम्पत्तिकर जलकर वसूले तथा दुकान किराया की नियमित वसूली करे, लम्बे समय से बकाया दुकान किराया पर दुकानदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होनंे राशन कार्ड के संबंध में कहा कि राशन कार्ड बनाने, नाम जोडने हटाने संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करे, इसके अलावा राशन कार्ड के लिये दिये जा रहे आवेदन लेकर राशन कार्ड बनाने विधिवत प्रक्रिया करे। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरणों को भी शीघ्रता से पूर्ण करे, ताकि हितग्राहियो को लाभ मिल सके।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करे, पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा बताये गये कार्य एवं समस्या का त्वरित निराकरण करे। बैठक में प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव,सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, राजस्व अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल, प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, सहायक लेखा अधिकारी श्री राकेश नंदे, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।