Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, हादसे में छात्रा की...

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, हादसे में छात्रा की मौत; कोचिंग जा रही थी रिद्धिमा

65
0

भिलाई नगर – जोनल मार्केट सेक्टर-10 में कोचिंग करने वाली छात्रा अपनी स्कूटी से जा रही थी इस दौरान पीछे से ट्रक ने उसे ठोकर मारते हुए कुचल दिया। मौके पर छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वहीं ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर खुद ही भिलाई नगर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

भिलाई नगर थाना क्षेत्र के पंथी चौक पर ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार 10वीं कक्षा की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही भिलाई एएसपी सुखनंदन राठौर और भिलाई नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद कुछ देर तक आवागमन भी प्रभावित हुआ। घटना के बाद  ट्रक चालक सरेंडर कर दिया।