रायपुर – छत्तीसगगढ़ के 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को पूर्व PCC प्रभारी कुमारी सैलजा ने कानूनी नोटिस भेजी हैं. दरअसल सैलजा पर इन 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं के द्वारा गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पर पूर्व PCC सैलजा ने कहा था कि कांग्रेसी के 11 पूर्व नेता दो दिनों में माफी मांगे, नहीं माफी मांगने पर उन पर कानूनी कार्यवाही की बात कही है। जानाकारी के मुताबिक ये सभी पूर्व कांग्रेसी नेता हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट पर हैं, जो अब बीजेपी में में शामिल हो चुके हैं। वे सिरसा में कुमारी सैलजा के खिलाफ कर रहे हैं। कि बीते दिन पहले ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कुमारी सैलजा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस नेताओं ने लगाया आरोप
जनाकरी के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ के शराब और कोयला घोटाले के सन्दर्भ में कुमारी सैलजा पर उन्होंने शामिल होने का दावा किया था। इस पर मामले पर बीजेपी के नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा हैं कि छत्तीसगढ़ में उन्होंने भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर काम किया। हम सभी लोग कुमारी सैलजा के सताए हुए हैं। वहीं भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के नेताओं को चुप रहने कहा था। उन्होंने इस दौरान कहा कि कुमारी सैलजा के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं को कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिए गए। इसकी साथ ही बीजेपी नेताओं ने सैलजा पर छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण के सन्दर्भ में भी पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया हैं।
इनके नाम शामिल
आपको बता दें कि कुमारी सैलजा को कांग्रेस ने सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के चुना है। वहीं BJP ने सिरसा से प्रत्याशी अशोक तंवर को बनाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी पार्टी ने 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिसमें प्रमोद शर्मा, शिशुपाल सोरी, चंद्रशेखर शुक्ला, चौलेश्वर चंद्राकर, आलोक पाण्डेय, अरुण सिंह, वाणी राव साथ ही अजय बंसल, उषा पटेल, तुलसी साहू और अनिता रावटे का नाम इसमें शामिल है।