Home छत्तीसगढ़ खड़े ट्रक से भिड़ी पुलिस की 3 गाड़ियां,कॉन्स्टेबल की मौत:मदद करने पहुंची...

खड़े ट्रक से भिड़ी पुलिस की 3 गाड़ियां,कॉन्स्टेबल की मौत:मदद करने पहुंची डायल 112 और पेट्रोलिंग गाड़ी भी टकराई; 4 पुलिसकर्मी घायल

73
0
 कवर्धा में एक्सीडेंट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पहले बाइक सवार आरक्षक ट्रक के पीछे जा घुसा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस सूचना पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी का भी उसी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद मदद के लिए पहुंची डायल 112 की गाड़ी को पीछे से दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी और वह गाड़ी भी उसी ट्रक से टकरा गई.

कवर्धा – छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे-30 पर एक-एक कर 3 पुलिस गाड़ियों की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई। वहीं डायल 112 के ड्राइवर समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा मामला सिटी कोतवाली है ।

अजीबोगरीब मामला, एक ही ट्रक में घुसी पुलिस की गाड़ियां

पांडातराई थाना में पदस्थ आरक्षक नेतराम धुर्वे उम्र 32 साल रविवार रात 12 अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से कवर्धा जा रहा था, इसी दौरान सिंघपुरी गांव से 200 मीटर पहले रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 सड़क किनारे खड़े राजस्थान पासिंग की ट्रक से बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में आरक्षक नेतराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मदद के लिए पहुंची पेट्रोलिंग गाड़ी भी भिड़ी

सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप पेट्रोलिंग वाहन स्कॉर्पियों में पहुंचे, लेकिन रात में बारिश और अंधेरे के कारण पेट्रोलिंग गाड़ी भी उसी ट्रक के पीछे जाकर घुस गई. एक्सीडेंट में स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार एएसआई कौशल साहू व विजय कश्यप जख्मी हो गए. डबल एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस इमेरजैंसी सेवा डायल 112 की टीम मदद के लिए मौके पर पहुंची लेकिन जैसे ही डायल 112 की पुलिस वैन घटना स्थल पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आई और पुलिस वैन को टक्कर मार दिया, जिससे वैन फिर उसी ट्रक से टकरा गई. गाड़ी में सवार पुलिस आरक्षक और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए.

आरक्षक की मौत, 4 घायल

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन पुलिस गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ. एएसआई कौशल साहू, विजय कश्यप और डायल 112 का आरक्षक व ड्राइवर घायल हुए. एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक जवान को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त किया गया है.

बोलेरो का कहर – टक्कर लगने से पुलिसकर्मी घायल- अस्पताल में तोड़ा दम

Policeman dies after being hit by Bolero in Jagdalpurकोंडागांव – कोंडागांव थाना क्षेत्र के दहिकोंगा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने एक बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी कोंडागांव ने अपने निजी वाहन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया।जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई।मृतक लोहंडीगुड़ा थाना में आरक्षक के रूप में पदस्थ था। मामले की जानकारी देते हुए कोंडागांव थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे के लगभग कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रहे आरक्षक सौरभ उइके पिता स्व. रामचंद्र उइके 25 वर्ष निवासी परपा किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल लेकर कोंडागांव गया हुआ था।

रात को वापसी के दौरान सामपुर निवासी युवक अपनी बोलेरो वाहन लेकर जगदलपुर से सामपुर की ओर जा रहा था कि अचानक से दहिकोंगा के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में आरक्षक को गंभीर चोट आई, जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने अपनी कार में घायल को खुद ही उठाकर जिला अस्पताल ले गया। वहां से घायल की खराब हालत को देखते हुए उसे 108 की मदद से मेकाज रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान रात को आरक्षक की मौत हो गई।