नई दिल्ली – दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी मामले में नया मोड़ आया है. स्वाति मालीवाल का गुरुवार को मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिसमें उनके चेहरे पर अंदरुनी चोट की बात सामने आई है. मेडिकल टेस्ट तकरीबन 3 घंटे तक चला. स्वाति मालीवाल का X-Ray कराने के साथ ही सिटी स्कैन भी कराया गया है. जांच में ही उनके चेहरे पर चोट की बात सामने आई है. बता दें कि इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार मुख्य आरोपी हैं. पुलिस उनकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात में स्वाति मालीवाल का करीब तीन घंटे मेडिकल टेस्ट हुआ. इस दौरान राज्यसभा सदस्य का X-Ray और सिटी स्कैन किया गया. मेडिकल रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन MLC में स्वाति के चेहरे पर अंदरुनी चोट आई है. दूसरी तरफ, गुरुवार रात में ही दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम केजरीवाल के पीए बिभव के घर गई थी. बता दें कि स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में आरोपी बिभव कुमार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर देखा गया था.
बिभव के खिलाफ FIR
केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ FIR रजिस्टर करने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस और क्राइम टीम स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस की जांच में जुट गई है. सबसे पहले पुलिस पूरी घटना की टाइमलाइन बनाने के साथ ही उस दिन का पूरा सीक्वेंस बनाएगी. सीक्वेंस के हिसाब पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाशने की कोशिश करेगी. केजरीवाल के घर के बाहर ही 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. 13 मई को स्वाति मालीवाल कितने बजे CM हाउस पहुंचीं? CM हाउस के गेट पर उन्हें कौन-कौन मिला, उन सबके बयान दर्ज किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल टैक्सी से CM हाउस पहुंची थीं. पुलिस उस टैक्सी ड्राइवर का बयान भी दर्ज करेगी.