दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले का खुलासा करते बताया कि ये सभी आदतन चोर है। दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी रकम सहित 10 लाख रुपए का चोरी का सामान जप्त किया गया है।
दुर्ग – पुलिस ने आज अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 लाख रुपयों के चोरी का सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने छत्तीसगढ़ में चोरी करने का प्लानिंग के साथ पहुंचे। रायपुर भिलाई और दुर्ग शहरो को अपना निशाना बनाना शुरू किया था। रायपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद दुर्ग जिले में एक के बाद एक चार घरों में चोरी की वारदात की। इसी बीच एक मकान का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगा। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी की घेराबंदी के लिए पुलगांव में टीम तैयार रखा। लेकिन वहां भी इनमे से एक कार चला रहे आरोपी ने एक पुलिस आरक्षक को टक्कर मारते हुए हमला का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें धरदबोचा। पुलिस स्विफ्ट कार की तलाशी लेने पर कार की बोनेट से चोरी का सामान बरामद किया गया।पुलिस ने अनुप सिंह,अमित सिंह और राकेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया है सभी आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल रहने वाले है।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले का खुलासा करते बताया कि ये सभी आदतन चोर है। दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी रकम सहित 10 लाख रुपए का चोरी का सामान जप्त किया गया है।
भोपाल से छग आए थे चोरी करने आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सबसे पहले राजधानी रायपुर पहुंचे जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद 7 अप्रैल को दुर्ग पहुंचे और भिलाई में 2 और दुर्ग में 2 चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद राजनांदगांव को ओर भाग रहे थे पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपियों का पीछा और नाकेबंदी लगा दी गई थी इसी दौरान आरोपी पुलगांव नाला के पास नाकेबंदी में लगे क्राइम ब्रांच के आरक्षक चित्रसेन साहू पर आरोपी ने गाड़ी से टक्कर मारकर आरक्षक पर हमला करने का प्रयास करते हुए फरार हो गया पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सबसे पहले राजधानी रायपुर पहुंचे जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद 7 अप्रैल को दुर्ग पहुंचे और भिलाई में 2 और दुर्ग में 2 चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद राजनांदगांव को ओर भाग रहे थे पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपियों का पीछा और नाकेबंदी लगा दी गई थी इसी दौरान आरोपी पुलगांव नाला के पास नाकेबंदी में लगे क्राइम ब्रांच के आरक्षक चित्रसेन साहू पर आरोपी ने गाड़ी से टक्कर मारकर आरक्षक पर हमला करने का प्रयास करते हुए फरार हो गया पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
शातिर चोर वॉकी टॉकी का करते थे इस्तेमाल
आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कार के बोनेट और सीट कवर में चोरी के रकम और सामना को छिपाकर रखे थे वही आरोपी बातचीत करने के मोबाइल के बजाय वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,राजस्थान में करीब 30 से 35 चोरी के मामले दर्ज है है और आरोपी कुछ दिनों पूर्व ही राजस्थान जेल से छूटकर बाहर आए थे तीनो आरोपियों को दोस्ती जेल में ही हुई थी वही से चोरी की प्लानिंग बनाकर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे ।
आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कार के बोनेट और सीट कवर में चोरी के रकम और सामना को छिपाकर रखे थे वही आरोपी बातचीत करने के मोबाइल के बजाय वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,राजस्थान में करीब 30 से 35 चोरी के मामले दर्ज है है और आरोपी कुछ दिनों पूर्व ही राजस्थान जेल से छूटकर बाहर आए थे तीनो आरोपियों को दोस्ती जेल में ही हुई थी वही से चोरी की प्लानिंग बनाकर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे ।
कार का नंबर बदलकर देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के कार का नंबर बदलकर करते थे आरोपियों ने रायपुर में चोरी करने के लिए हरियाणा पासिंग और दुर्ग में रायपुर पासिंग नंबर लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिए थे आरोपियों को भोपाल के रहने वाले दानिश नाम का युवक गाड़ी को किराए दिलाया था जिसकी पतासाजी में पुलिस जुट गई है।