Home देश चौथे चरण में 13 मई को मतदान, 10 राज्यों की 96 लोकसभा...

चौथे चरण में 13 मई को मतदान, 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीट पर डाले जाएंगे वोट

12
0
चौथे चरण के चुनाव में आंध्र प्रदेश के 25, छत्तीगसढ़ की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों और लोकसभा की 1 सीट पर चुनाव कराए जाएंगे. सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे 4 जून को आएंगे.

लोकसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो गया है. 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव की घोषणा की गई है. चौथा चरण का चुनाव 13 मई को कराए जाएंगे. इस चरण 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. इस चरण के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे. इसी प्रकार नामांकन पत्रों की जांच के लिए 26 अप्रैल और नामांकन वापसी के लिए 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है.

चौथे चरण के चुनाव में आंध्र प्रदेश के 25, छत्तीगसढ़ की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों और लोकसभा की 1 सीट पर चुनाव कराए जाएंगे. सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे 4 जून को आएंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बताया कि 17 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 10.5 लाख से ज्यादा पोलिंग सेंटर हैं, जिसमें 55 लाख से ज्यादा ईवीएम से मतदान होंगे.

चुनाव का पर्व, देश का गर्व

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे. इस बार के चुनाव 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव को कराने के लिए चुनाव आयोग पिछले दो साल से तैयारी कर रहा है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक नारा देते हुए कहा, चुनाव का पर्व, देश का गर्व. उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. उन्होंने कहा कि भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नज़र है.