Home छत्तीसगढ़ सक्ती के युवक को पीएम मोदी ने भेजा आभार पत्र – टिंकू...

सक्ती के युवक को पीएम मोदी ने भेजा आभार पत्र – टिंकू देवांगन ने जनसभा के दौरान भेंट की थी पेंटिंग, 15 घंटो की थी मेहनत

17
0

सक्ती – सक्ती जिला निवासी टिंकू देवांगन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री ने टिंकू देवांगन को उनके जनसभा के दौरान दिए गए पेंटिंग के लिए आभार व्यक्त करने ये पत्र भेजा है। पत्र मिलने पर टिंकू देवांगन और उसके परिजनों में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं टिंकू ने इस पेंटिंग को जनसभा के दौरान पीएम मोदी को भेंट की थी।पीएम मोदी ने शक्ति भेजा पत्र : खुद की पेंटिंग के लिए टिंकू देवांगन की पेंटिंग के लिए जताया आभार - Haribhoomi

वहीं पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि, “आपके द्वारा बनाई गई पेंटिंग मुझ तक पहुंचाने के लिए आभार। आपकी इस अभिव्यक्ति ने मेरे हृदय को छू लिया है। आप जैसे परिवारजनों से मिलने वाला स्नेह मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है। चित्रकला की शक्ति अद्भुत है।”

 वहीं पीएम मोदी के द्वारा पत्र मिलने से टिंकू देवांगन व परिजनों में खासा उत्साह है। वहीं टिंकू देवांगन ने बताया कि उन्हें यह पेंटिंग बनाने में 15 घण्टे लगे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि एक खुशी यह भी है कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं जो छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कलाकार को अपने साथ लेकर चलते हैं।