नोएडा – लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान पूर्ण हो गया है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़े, हालांकि जो मतदाता बूथ में पहुंच चुके हैं वे वोट डाल सकेंगे।
रालोद और भाजपा के समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में मतदान के दौरान भाजपा और रालोद उम्मीदवारों के समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इस दौरान बात हाथापाई तक पहुंच गई। वायरल वीडियो में रालोद प्रत्याशी के समर्थक और नेता पुलिस पर भाजपा के विरोध में काम करने का आरोप लगाते नजर आए। वहीं पुलिस का कहना है कि नेता बूथ पर चुनाव को प्रभावित कर रहे थे, जिससे शांतिपूर्ण मतदान बाधित हो रहा था। वहीं वीडियो में पुलिस नेताओं को एकतरफ ले जाती दिख रही है, लेकिन कुछ अन्य नेता उन्हें अपने साथ ले गए।
विधानसभा छपरौली- 49 .5 प्रतिशत
विधानसभा बड़ौत- 48.52 प्रतिशत
विधानसभा बागपत- 54 प्रतिशत
सिवालखास- 56.51 प्रतिशत
जनपद का कुल मतदान 50.67 प्रतिशत
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
कुल मतदान – 56.57 %
पुरुष – 31.58%
महिला – 25.02%
किठौर- 59.38 %
मेरठ कैंट – 53.45%
मेरठ शहर – 58.48 %
मेरठ दक्षिण – 55.25%
हापुड़ – 57.68 %
बहू के साथ वोट डालने पहुंची अमीना खातून (70) की मतदान केंद्र के भीतर मौत हो गई। मतदान केंद्र परिसर में मौजूद डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।
विधानसभा मतदान प्रतिशत
मंडी धनौरा 60.16
नौगावां सादात 65.45
अमरोहा 65.00
हसनपुर 62.38
गढ़मुक्तेश्वर 57.20
गाजियाबाद में ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने परिवार संग डाला वोट
अलीगढ़ में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
बरौली विधानसभा में जवां के हैवतपुर सिया गांव में मुख्य मार्ग बदहाल होने पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। एसडीएम ग्रामीणों को समझाने के लिए गांव पहुंचे। दोपहर 12 बजे मतदान शुरू हुआ। साथा में चीनी मिल चालू न होने पर भी मतदान का बहिष्कार हुआ। मतदान 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो पाया। वहीं सड़क को लेकर सीयपुर में भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर किया। वहां 12 बजे मतदान शुरू हुआ। दोनों बूथों पर गति धीमी रही।
61- नोएडा — 40.02%
62- दादरी — 43.94%
63- जेवर — 44.4%
64- सिकंदराबाद — 48.64%
70- खुर्जा — 47.07%
कुल मतदान प्रतिशत: 44.01%
भाई और भाभी संग वोट करने पहुंचे मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी शुक्रवार को अपने भाई हसीब और भाभी संग डिडौली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि आपका वोट है आपको अपनी सरकार चुनने का हक है। शमी ने कहा कि अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें। वोट डालना सभी का अधिकार है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि वह मंच से मेरा नाम लेकर प्रशंसा करते हैं। किन मुद्दों को लेकर वोट होना चाहिए के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमरोहा के लिए विकास, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज यही सब कुछ मुद्दे हैं।
कुल–48.23 प्रतिशत
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र -48.81 प्रतिशत
गढ़ विधानसभा क्षेत्र -47.72 प्रतिशत
धौलाना विधानसभा क्षेत्र- 48.07 प्रतिशत
अमरोहा में दोपहर 3 बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान
विधानसभा मतदान प्रतिशत
मंडी धनौरा 50.36
नौगावां सादात 54.36
अमरोहा 55.00
हसनपुर 52.85
गढ़मुक्तेश्वर 47.52