राजिम – लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज शुक्रवार को मतदान जारी हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ के तीन सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी बीच महासमुंद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि महासमुन्द लोकसभा एक लाख वोटों से जीत रहे हैं। ताम्रध्वज साहू ने आगे कहा कि मतदान का प्रतिशत कम रहेगा, उसका भी फायदा कांग्रेस को मिलेगा।
वहीं राजनांदगाव के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की हैं। उन्होंने मतदान के प्रतिशत पर ख़ुशी जताते हुए खुद के जीत का दावा किया हैं। भूपेश बघेल ने यह भी दावा किया हैं कि कुछ जगहों पर पुलिस की तरफ से धमकाया जा रहा हैं जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की हैं। उन्हें बूथ में नहीं जाने दिया और मुर्दाबाद के नारें लगाए गए हैं।