रायपुर – दुर्ग को जोड़ने वाला सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज 8 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया। नेशनल हाईवे पर बने इस ब्रिज में मेंटेनेंस के चलते 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आवाजाही बंद रहेगी। इस रूट से हर दिन करीब 25 हजार गाड़ियां गुजरती हैं।
97 करोड़ के सुपेला चन्द्रा-मौर्या ओवरब्रिज में खामी आने की वजह से गर्डर की बेयरिंग को बदला जाएगा. इसे बदलने के लिए दिल्ली से इंजीनियर आएगा. इस ब्रिज में सोमवार से 8 दिनों तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
ट्रफिक पुलिस के मुताबिक कुम्हारी ओवर ब्रिज कार्य पूर्ण करने के पश्चात सुपेला चंद्रा मौर्या ओवर ब्रिज के रायपुर से दुर्ग मार्ग में आई तकनीकी खामी को दूर करने के लिये सोमवार से ब्रिज के ऊपर मरम्मत कार्य किया जाना है. इस वजह से ब्रिज के दोनों मार्ग से आवागमन पूर्ण से बंद रहेगा. इस दौरान सभी वाहन ब्रिज के नीचे सर्विस रोड से गुजरेंगे.