Home छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले ACB, EOW की बड़ी कार्रवाई, शराब और कोयला कारोबारियों...

चुनाव से पहले ACB, EOW की बड़ी कार्रवाई, शराब और कोयला कारोबारियों के कई ठिकानों पर मारा छापा

28
0
टीम ने शराब और कोयला कारोबारियों के 15 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। खबर मिल रही है कि कुछ को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार शराब घोटाले केस में अरुण पति त्रिपाठी को एसीबी ने बिहार से गिरफ्तार किया…
रायपुर /भिलाई – छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कारवाई की है। टीम ने शराब और कोयला कारोबारियों के 15 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। खबर मिल रही है कि कुछ को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार शराब घोटाले केस में अरुण पति त्रिपाठी को एसीबी ने बिहार से गिरफ्तार किया। कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटे थे।
भूपेश बघेल के करीबी के यहां टीम ने दी दबिश

दुर्ग के नेहरू नगर में बड़े शराब कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई की हैं। करीब दो दर्जन गाड़ियों में जांच अधिकारियों की टीम पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसे शराब घोटाले से जुड़ी छापेमारी बताया जा रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों दुर्ग-भिलाई में कांग्रेस का फंड संभालने वाले बड़े नेता हैं। और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी हैं। दोनों के यहां पिछले डेढ़ वर्ष में कई बार ईडी और आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी।

दोनों शराब कारोबारियों के घर में ACB की टीमों ने कड़ी सुरक्षा के बीच तड़के दबिश दी है। दोनों जगह छापे की कार्रवाई जारी है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा टीमें और पुलिस बल मौजूद है। इधर रायपुर में समता कॉलोनी में स्थित पेतल हॉस्पिटल के सामने अनिल अग्रवाल सौरभ अग्रवाल के मकान में एसीबी की कार्रवाई चल रही है।