Home देश बीजेपी आ सकती है लेकिन मोदी कभी नहीं, उन्हें हराना है.. बीजेपी...

बीजेपी आ सकती है लेकिन मोदी कभी नहीं, उन्हें हराना है.. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बदले बोल

68
0

मदुरै – लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। ऐसे में जहां पूरी बीजेपी नरेंद्र मोदी  के लिए आगामी लोकसभा चुनाव जीतकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना कर रही है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अलग राय जाहिर की है। उनके इस बयान कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए, ने भाजपाइयों को बेचैन कर दिया है। दरअसल सही हो या गलत सुब्रमण्यम स्वामी उन कुछ राजनीतिक नेताओं में से एक हैं जो सीधे अपनी बात कहते हैं।

आलोचना करने से हिचकिचाते नहीं सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी में रहते हुए भी पार्टी और उसके नेताओं की आलोचना करने से नहीं हिचकिचाते हैं। इसी तरह वह पिछले 5 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते आ रहे हैं। कुछ बीजेपी सदस्य ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि वह नाराजगी के कारण ऐसा बोल रहे हैं क्योंकि उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जा रहा है।

क्या मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे?
इस बीच आज (24 मार्च) मदुरै आए सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्रकारों से मुलाकात की। तभी एक रिपोर्टर ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं आना चाहिए। मोदी को हराना चाहिए। बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर बहुमत मिल सकता है। बीजेपी सत्ता में आ सकती है लेकिन मोदी को कभी नहीं आना चाहिए। दो बार प्रधानमंत्री रह चुके मोदी ने ऐसा कुछ नहीं किया है।

‘4000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन ने ले ली’
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हमारे देश की 4000 वर्ग किलोमीटर की जमीन चीन ने ले ली है लेकिन मोदी ने इसे रोकने के लिए कदम तक नहीं उठाया। देश की अर्थव्यवस्था रसातल में है। उन्होंने इसे सुधारने के लिए कुछ नहीं किया। आप कह रहे हैं कि हमने इसे बदल दिया है और हमने इसे केवल विज्ञापन में बदल दिया है। लेकिन असल में कुछ नहीं किया गया। मालदीव जैसे छोटे देशों ने भारतीय सैनिकों को वापस भेज दिए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि देश की ऐसी हालत है।

नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री कौन बनेगा?
इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने एक पत्रकार के नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नेहरू के बाद कौन प्रधानमंत्री बनेगा? यह सवाल एक समय पूरे देश में घूम रहा था। अब वे पूछ रहे हैं कि मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा? सुब्रमण्यम ने कहा कि कोई न कोई जरूर आएगा। यह कोई भी हो सकता है।