Home देश हॉस्टल में नमाज पर गुजरात यूनिवर्सिटी में क्यों हुआ बवाल, पुलिस ने...

हॉस्टल में नमाज पर गुजरात यूनिवर्सिटी में क्यों हुआ बवाल, पुलिस ने बताई ये वजह, विदेश मंत्रालय तक पहुंचा मामला

26
0

अहमदाबाद – अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी कैंपस के एक हॉस्टल में बीती रात पथराव और तोड़फोड़ के मामले में विदेश मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में कल हिंसा की घटना हुई। राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हो गए। उनमें से एक को चिकित्सा उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के संपर्क में है, तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ बैठक के बाद अहमदाबाद पुलिस ने विवाद कैसे शुरू हुआ इसका खुलासा किया है।

पुलिस ने बनाई नौ टीमें

अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जी एस मलिक के अनुसार 16 मार्च कल रात करीब साढ़े दस बजे कुछ छात्र रमजान माह के चलते नमाज अदा कर रहे थे।इसी बीच 20 से 25 लोग आए और यह कहते हुए झगड़ने लगे कि यहां क्यों नमाज पढ़ रहे हो, तुम्हें मस्जिद में नमाज पढ़नी चाहिए। इसके बाद हाथापाई हुई और यहां हॉस्टल के कमरे में भी तोड़फोड़ की गई है। मलिक ने कहा कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच डीसीपी और उनके सहायकों की टीमें बनाई हैं। चार क्राइम ब्रांच की टीम बनाई गई है। इस प्रकार कुल 9 टीमें काम करेंगी। एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। इसके साथ ही हम जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर लेंगे। मलिक ने सिक्योरिटी कार्ड की शिकायत पर मामला भी दर्ज किया गया है।

चबूतरे पर पढ़ रहे थे नमाज
रमजान का महीना होने के कारण कुछ छात्र हॉस्टल में नमाज पढ़ रहे थे।इसी बीच 20 से 25 लोग आए और आपत्ति जताते हुए झगड़ा किया। आरोप है कि इस इसी दौरान एक छात्र विरोध कर रहे युवकों में एक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और फिर हॉस्टल में तोड़फोड़ की घटना हुई। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हॉस्टल कैंपस में जिस जगह पर छात्र नमाज पढ़ रहे थे। वहां पर गणेश उत्सव का आयोजन होता है। आरोप है कि छात्रों ने इस चबूतरे की दीवार पर कुछ धार्मिक शब्द भी लिख दिया था। यह शब्द अरबी भाषा का बताया जा रहा है, इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कब क्या हुआ?
पुलिस का कहना है कि रात 10.51 बजे कंट्रोल रूम पर कॉल आई और महज पांच-छह मिनट में पीसीआर वैन मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हॉस्टल में तोड़फोड़ और पथराव से जुड़े तमाम साक्ष्यों के साथ दूसरे सबूत जुटाए हैं। इसी के आधार पर एक आरोपी की पहचान की गई है। पुलिस का कहना है कि वह एक संगठन से जुड़ा हुआ है। गुजरात यूनिवर्सिटी की कुलपति नीरजा गुप्ता ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री के साथ हुई बैठक में वह भी मौजूद रहीं। बाद में वह पुलिस कमिश्नर जी एस मलिक के साथ घायल छात्रों को देखने के लिए एसवीपी अस्पताल पहुंची।