Home देश LPG सिलेंडर हो गया 100 रुपये सस्ता… महिला दिवस पर Pm Modi...

LPG सिलेंडर हो गया 100 रुपये सस्ता… महिला दिवस पर Pm Modi ने …

74
0
महिला दिवस में पर मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम हो गए हैं। अब यूपी में 840.50 के करीब सिलेंडर मिलेगा।

नई दिल्ली – पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से 100 रुपये कम हो गए हैं। पीएम मोदी ने इसका ऐलान सोशल मीडिया X पर अपने एक पोस्ट के जरिए किया है।इससे पहले मोदी सरकार की कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी राहत एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। यह राहत प्रति सिलेंडर 300 रुपये की मिलती है। इस ऐलान से अब अन्य लाभार्थियों को आज से सिलेंडर 100 रुपये सस्ता मिलेगा।

X पर लिखे पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है,” महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
अब किस रेट पर मिलेगा सिलेंडर

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर 9 बजे तक रेट अपडेड नहीं हुए थे। उत्तर प्रदेश में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 7 मार्च, 2024 को 940.50 रुपये जो अब 840.50 होगी। बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये है तो कोलकाता में 929 रुपये। अब मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद दिल्ली में यह 803 रुपये और कोलकाता में 829 रुपये में मिलेंगे।