Home छत्तीसगढ़ बैंक के सामने कांग्रेसियाें का हंगामा -चुनावी बॉन्ड पर बवाल के हालात,...

बैंक के सामने कांग्रेसियाें का हंगामा -चुनावी बॉन्ड पर बवाल के हालात, रायपुर की सड़क पर उतने नेता बोले- BJP-SBI में सेटिंग

34
0

रायपुर – रायपुर में गुरुवार को कांग्रेसी बैंक के सामने खड़े होकर हंगामा करने लगे। BJP-SBI के खिलाफ खूब नारे लगे। जय स्तंभ चौक के SBI के बाहर कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने खूब बवाल किया।

गरियाबंद, देवभोग  –  बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झाखरपारा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्ववान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवभोग के द्वारा चुनावी बॉन्ड को लेकर झाखरपारा स्थित एसबीआई बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया गया। भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगा दी है। अदालत ने इस योजना के तहत प्राप्त दान का खुलासा करने का निर्देश दिया।

साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ने कोर्ट के समक्ष आवेदन दायर किया जिसमें विवरण साझा करने के लिए 30 जून 2024 तक विस्तार करने की मांग की। देश के सबसे बड़े और कम्प्यूटरिकृत बैंक को चुनावी बांड के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए पांच महीने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। एसबीआई का इस्तेमाल बीजेपी की वित्तीय अनियमिताओं और काले स्रोत को छिपाने के लिए किये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है।  जिसमें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी अपने समर्थकों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।