निगम की टीम द्वारा राजस्व बकायादारों पर सीलबंद सहित अन्य नियमित कार्रवाई की जा रही है। रविवार को नगर निगम ने जोन क्र.-2,3,4 और 7 के बकायादारों से लगभग 14 लाख रुपये का बकाया राजस्व वसूला।
रायपुर – नगर निगम की टीम द्वारा राजस्व बकायादारों पर सीलबंद सहित अन्य नियमित कार्रवाई की जा रही है। रविवार को नगर निगम ने जोन क्र.-दो,तीन,चार और सात के बकायादारों से लगभग 14 लाख रुपये का बकाया राजस्व वसूला। वहीं, कुछ बकायादारों को एक-दो दिन में राशि जमा करने की चेतावनी दी गई है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर सभी जोन कमिश्नर, राजस्व अधिकारी, जोन सहायक राजस्व अधिकारी लगातार बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं राजस्व बकायादारों से अपनी इच्छानुसार निगम की बकायाराशि भुगतान करने की अपील भी की जा रही है। ताकि उनके खिलाफ जबरदस्ती वैधानिक कार्रवाई के तहत राजस्व वसूली की स्थिति न बने।
इसी कड़ी में आज निगम ने मोवा में बकाया न पटाने वाले सेलून पर कार्रवाई की. जहां जांच के दौरान निगम की टीम ने पाया की सेलून का संचालन बिना गुमास्ता लाइसेंस के किया जा रहा है. जिसके बाद नियम का उल्लंघन और बकाया अदा न करने की वजह से निगम ने सेलून को सील कर दिया.
जोन चार की तीन दुकानें की गईं सील
गौरतलब है कि निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर सभी जोन कमिश्नर, राजस्व अधिकारी, जोन सहायक राजस्व अधिकारी लगातार बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं राजस्व बकायादारों से अपनी इच्छानुसार निगम की बकायाराशि भुगतान करने की अपील भी की जा रही है. ताकि उनके खिलाफ जबरदस्ती वैधानिक कार्रवाई के तहत राजस्व वसूली की स्थिति न बने.